करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी बैंकों का नेटवर्क काफी फैला हुआ है। आज लगभग हर पांच या दस गांवों में एक में बैंक की व्यवस्था है और इस व्यवस्था का और विस्तार करने की जरूरत हैं। बैंकों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में ज्यादा से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। जिससे उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और वे आगे बढ़ सके। हरविंद्र कल्याण आज करनाल बैंक वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित करनाल अंचल सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर करनाल विधायक जगमोहन आनंद, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरविंद्र कल्याण द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि भारत के संविधान की लोकतांत्रिक व्यवस्था का केंद्र बिंदु संवाद ही है।संवाद से बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल हो जाता है। विभिन्न स्तरों पर परिवार में, गांव में, प्रदेश में विधानसभा में लोकसभा में सभी में संवाद के माध्यम से विचार पहुंचते हैं और आज इस कार्यक्रम में भी संवाद के माध्यम से अपनी समस्या व मांगे रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां वर्कर्स के साथ स्टेकहोल्डर्स के लिए भी चर्चा की जाए। जिनको हम अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं । जिन स्टेकहोल्डर्स को हम प्लेटफॉर्म देते हैं आगे बढ़ने का रास्ता देते हैं और वे अपने परिश्रम से व बैंक के सहयोग से न केवल अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं अपितु देश को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान देते हैं। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज जब हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनने की कल्पना करते हैं, यह संकल्प न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, बल्कि आज यह पूरे देश का संकल्प है। इस प्रकार का उद्देश्य संतुलित मानसिकता के बिना संभव नहीं है क्योंकि आज अधिकारों की बात सब करते हैं परंतु अधिकारों से पहले अपने कर्तव्य की चिंता करनी चाहिए, यही देश को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी। मुझे खुशी है कि केनरा बैंक और यह पूरा परिवार आज राष्ट्र की उन्नति में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस मौके पर बीएमएस महामंत्री हरियाणा हवा सिंह महला, जनरल सेक्रेटरी आनंद आय्पन , पूर्व जनरल सेक्रेटरी मोहन कून्टागर, पीएस वीना , जीएम हरियाणा अभिताभ चटर्जी, जीएम करनाल जीए अनुपम, अजय लाठर, सहित अन्य बैंक के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें।
बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है : कल्याण

Leave a Reply