बांका : नाश्ते में चूड़ा, मूढ़ी और सब्जी खाते ही 24 बच्चों की हालत बिगड़ी

0
40
Spread the love

 सुदामा बाल विद्या निकेतन स्कूल की घटना

बांका। जिले के बौसी क्षेत्र के पिलुवा गांव में स्थित सुदामा बाल विद्या निकेतन स्कूल में मंगलवार शाम को खाने की वजह से 24 से ज़्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों की तबियत बिगड़ता देख स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। 14 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना मंगलवार देर शाम की है जब बौसी के पिलुवा गांव स्थित सुदामा बाल विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों ने दोपहर और शाम का भोजन किया। भोजन के कुछ समय बाद ही बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना बच्चों के परिजनों और स्थानीय प्रशासन को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बीमार बच्चों को आनन-फानन में बौसी रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया, ‘बच्चों में सांस लेने में तकलीफ़, गले में दर्द, शरीर में एठन के साथ दर्द, जलन और छाती में दर्द होने की शिकायत है। बच्चों को दर्द निवारक दवा दी गई है। प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है।’
अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने बताया, ‘दोपहर में दाल, भात, भिंडी एवं चने की सब्जी एवं शाम में नाश्ता में चूड़ा, मूढ़ी एवं सब्जी खाया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी।’
भागलपुर रेफर किए गए बच्चों में आदित्य, साहिल, बंटी, डेजी, दिलखुश, कुणाल, अनुष्का सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। बीमार बच्चे बौंसी, कटोरिया, रजौन सहित अन्य प्रखंड क्षेत्र के कोलहासार, वृंदावन, गंगटी, देघडा, पलनिया सहित अन्य गांवों के रहने वाले हैं।
स्कूल में लगभग 200 से 250 बच्चे पढ़ते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूल का संचालन किन मानकों के तहत हो रहा था। यह जांच का विषय है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।
बच्चों के बीमार होने की खबर से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में बीमार बच्चों के आने से अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। समस्या से निपटने के लिए जिला मुख्यालय एवं बाराहाट से तीन अतिरिक्त एंबुलेंस मंगवाई गईं। घटना की जानकारी मिलते ही बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी ली और बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here