Site icon

समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती

 5 करोड़ के गहने और 15 लाख नकद की लूट

नवीन कुमार वर्मा | समस्तीपुर

समस्तीपुर शहर के काशीपुर इलाके में अपराधियों ने शुक्रवार को एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया। नौ की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा के लॉकर से करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य के गहने और पंद्रह लाख रुपये नकद लूट लिए।

यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी पूरी योजना के साथ बैंक में दाखिल हुए और कर्मचारियों को डराकर लॉकर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। बैंक के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। लोगों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Exit mobile version