The News15

बैंक आफ इंडिया ने 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Spread the love

ऋषि तिवारी
नेाएडा। बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले देश के प्रतिष्ठित बैंक आफ इंडिया ने अपना 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बैंक के सीनियर मैनेजर व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को और बेहतर सेवा देने का संकल्प लिया। सेक्टर 22 स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच के सीनियर मैनेजर जनार्दन सिंह ने वयोवृद्ध उपभोक्ता शीशपाल यादव, मनोज गुप्ता, डी एस रावत समाजसेवी कालीदास शर्मा व अन्य उपभोक्ताओं के साथ केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया। सीनियर मैनेजर जनार्दन सिंह ने कहा कि 7 सितंबर 1906 को बैंक की स्थापना की गई थी। पिछले एक शताब्दी से अधिक समय से बैंक उपभोक्ताओं की कसौटी पर पूरी तरह खरा उतर रहा है। बैंक अधिकारियो व कर्मचारियों की कार्यशैली से बैंक आफ इंडिया ने बैंकिंग क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

सिंह ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 22 की शाखा में करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। वयोवृद्ध उपभोक्ताओं के लिए बैंक द्वारा डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत वृद्ध उपभोक्ताओं को उनके आवास पर ही बैंकिंग सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं को जरूरत पड़ने पर सरल प्रक्रिया के तहत बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक के पोर्टल से भी उपभोक्ता लोन के लिए आवेदन कर इसका लाभ उठा रहे हैं। बैंक द्वारा म्युचुअल फंड, हेल्थ जनरल इंश्योरेंस,गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसके अलावा बैंक कर्मियों द्वारा प्रत्येक उपभोक्ताओं से बेहतर सामंजस्य स्थापित कर उन्हें बैंकिंग सुविधाओं की नियमित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। सीनियर मैनेजर श्री सिंह ने कहा कि उनका व बैंक कर्मियों का प्रयास रहता है कि सभी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए वह समय-समय पर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं का हर संभव निदान करते हैं।

इस मौके पर बैंक के वयोवृद्ध उपभोक्ता शीशपाल यादव व समाजसेवी कालीदास शर्मा ने बैंक कर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर शैलेंद्र कुमार, प्रीति झा, मेघाली नागपाल, नीतिका गुप्ता, कोमल, राजीव सागर, निशा रानी, रामदास, आयुष सहित अन्य कर्मचारी व बैंक के उपभोक्ता मौजूद थे।