पोर्टल पर आवश्यक रिपोर्ट अपलोड नहीं करने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की कार्यवाई, सीएचओ के रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण की कार्यवाई
बन्दरा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बन्दरा ने प्रखंड के हत्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के आशा वर्कर निभा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी, अंजिला कुमारी एवं रीना कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा है। जारी किए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि 17.9.2024 को ममता सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हत्था के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सभी नामित आशा वर्कर एनसीडी पोर्टल पर आवश्यक फॉर्म अपलोड नहीं कर रहे हैं।सीएचओ के द्वारा बार-बार मौखिक निर्देश देने के बाद भी फार्म अपलोड नहीं होने के कारण से उप स्वास्थ्य केंद्र हत्था का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। जो सरकारी कार्य के प्रति उदासीन और लापरवाही को दर्शाता है। साथ ही आप सभी मनमानी तरीके से कार्य करना चाहते हैं। 24 घंटे के अंदर इस मामले में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।