दोबर कोठी को 57 रन से हराया
राजापाकर (संजय श्रीवास्तव)। प्रखंड के दोबर कोठी खेल मैदान पर आयोजित स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बाकरपुर नीरपुरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोबर कोठी की टीम को 57 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर बाकरपुर नीरपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 145 रन बनाए। जवाब में दोबर कोठी की टीम 88 रन पर सिमट गई।
मैच के अंत में मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन ने विजेता टीम के कप्तान को कप प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, मनोबल बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।