Mauranipur Police Station Area में Saprar Dam से मिले तीनों युवतियों के शवों की Police ने Identification कर ली है। तीनों Jhansi के Mauranipur के Katra और Alai मोहल्ले की रहने वाली थीं, जिनमें दो सगी बहनें और तीसरी उनकी सहेली थी। परिवार के लोगों ने बताया है कि शुक्रवार को तीनों Bageshwar Dham जाने के लिए निकली थीं और शनिवार को वापस घर आना था, लेकिन वे घर नहीं लौटीं बल्कि उनकी मौत की खबर आ गई। Police अभी इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि आखिर ये मौत किन परिस्थितियों में हुई है।
जिन लड़कियों के शव बरामद हुए हैं उनकी पहचान बताई गई है 28 वर्षीय Reenu Purwar, 30 वर्षीय Ritu Purwar और 26 वर्षीय Rinki Arya और बताया गया है कि Reenu और Ritu सगी बहने थी और Rinki इनकी दोस्त थी। Reenu और Ritu, Mauranipur के katra मोहल्ले की रहने वाली थी और Ritu शादी-शुदा भी थी, जबकि Rinki Alai मोहल्ले की रहने वाली थी।
हर महीने जाती थी Bageshwar Dham
परिवार जनों से पता चला है कि वो हर महीने सोमवार या शनिवार वहाँ जाया करती थी पर इस बार वो वहाँ गई तो जरूर लेकिन, वापिस लौट कर नहीं आई। जब अपने समय पर युवतियाँ वापिस नहीं आई तो परिजनों ने Police में मामला दर्ज करवाया। लेकिन शनिवार को ही तीनों के शव Saprar Dam में तैरते मिले थे। उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, इसलिए Police ने शवों को Post Mortem के लिए भिजवाकर आसपास के थानों में इसकी जानकारी दी थी ताकि युवतियां अगर आसपास के इलाके की ही रहने वाली होंगी तो उनकी पहचान हो जाएगी।
फिर जब शनिवार शाम को युवतियों के माता पिता थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो Police ने उन्हें बताया कि तीन युवतियों के शव Saprar Dam से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। जब शवों की पहचान करवाई गई तो तीनों वही युवतियां निकलीं। फिलहाल Police मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियों की मौत का आखिर क्या कारण है।
ये भी पढ़ें- Instagram के Followers को लेकर 2 युवकों को उतारा मौत के घाट
शरीर पर चोट के निशान नहीं
SSP Rajesh S. ने बताया कि शनिवार के दिन उन्हे ये सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी जब किसी को नदी में तैरते हुए एक लड़की का शव मिला था। मौके पर जब Police ने जाकर छान-बीन की तो वहीं पर Police को 2 शव और बरमाद हुए उसके बाद उन शवों को Post Mortem के लिए भेज दिया गया।
हैरानी की बात ये है कि Police ने अपने एक बयान में बताया कि तीनों युवतियों में से किसी के भी शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। फिलहाल Post Mortem Reports के आने का इंतजार है। Jhansi Police पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। SSP Rajesh S. ने कहा कि तीनों लड़कियां Bageshwar Dham में दर्शन करने के लिए कहकर 7 October को घर से निकली थीं। वे वहां कैसे गईं और वहां पर क्या हुआ इसको लेकर जांच पड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Delhi में इंसानियत का घुटा दम, जब कचरे के ढेर में मिली 3 दिन की बच्ची
– Ishita Tyagi