The News15

स्मृति द्वार टूटने पर आजाद समाज पार्टी का विरोध, कार्रवाई की मांग

Spread the love

मधुबन। प्रखंड के डाक बंगला चौक पर बने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मृति द्वार के टूटने से आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पार्टी के सदस्यों ने स्मारक स्थल पर धरना देते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।

पार्टी के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी शिवजी पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्मृति द्वार तोड़ने का कृत्य आपसी सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों का जल्द पर्दाफाश कर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। पासवान ने मधुबन अंचलाधिकारी रागिनी कुमारी को लिखित आवेदन सौंपकर इसे अनुसूचित जाति व जनजाति के सम्मान और संविधान में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश बताया।

इस बीच, स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। उन्होंने बताया कि इस स्मृति द्वार का निर्माण उनके पिता बिहार विभूति स्वर्गीय सीताराम सिंह ने करवाया था और इसे जल्द ही दोबारा बनाया जाएगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कोहरे के कारण एक बड़े वाहन की टक्कर से स्मृति द्वार का पिलर गिर गया। प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रही है।