सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। केन्द्रीय विद्यालय, पूसा की कक्षा 12 की आयुषी कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने। मुजफ्फरपुर जिला के तेपरी निवासी आयुषी की माता डॉली कुमारी डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय परिसर स्थित राजेंद्र शिशु सदन विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है।
वहीं आयुषी की पिताजी संतोष कुमार एक कुशल व्यवसायी है। सौरभ देव ने 87 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंड टॉपर रहे। अभिषेक सावर्ण एवं ज्योति कुमारी ने 85.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पाया
इधर कक्षा 10 में तान्या कशिश 94 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी। वहीं तन्मय ने 93.4 एवं अनुपम कुमार ने 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इधर रंदीप 92.6, साकक्षी 91.8, स्लोका सावर्ण 91.4 एवं अनामिका ने 91 प्रतिशत अंक पाया।
केंद्रीय विद्यालय पूसा के प्रभारी प्राचार्य तरनजीत सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षिकायें ने सभी बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र छात्राएं को बधाई दिया है।