Ayodhya News : किलो चांदी और एक किलो सोने की चरणपादुका लेकर पहुंचा रामभक्त, दर्शन को उमड़ा भक्तों का हुजूम

भगवान श्रीराम के भक्त श्रीनिवास शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस चांदी की चरणपादुका को बनाया है, जिसका वे आंध्र प्रदेश से लेकर पूरे भारत में दर्ळन के लिए जा रहे हैं। भगवान श्रीराम के जीवन का बनवास वाला समय सबसे महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही भगवान राम का चित्रकूट और अयोध्या से एक अनूठा रिश्ता भी रहा है, जहां अयोध्या में प्रभु राम ने जन्म लिया तो वहीं उन्होंने अपने वनवासकाल के साढ़े 11 वर्ष चित्रकूट में बिताये। इसी दौरान उन्होंने अपने अवतार के उद्देश्यों को पूरा किया। पिता दशरथजी की आज्ञा से वन जाने के बाद श्री राम सीताजी और लक्ष्मणजी के साथ प्रयाग पहुंचे थे। प्रभु श्रीराम ने संगम के समीप यमुना नदी को पार किया और वे चित्रकूट पहुंचे थे।

त्रिचकूट वह स्थान है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने देवी सीता और लक्ष्मण के साथ अपने वनवास के साढे़ ग्याह वर्ष बिताए थे। रघुकुल की रीति नीति की मर्यादा और गरिमा की रक्षा में श्रीराम और भरत सफल रहे। श्रीराम को वन से लौटाना नहीं था तो भारत भी खाली हाथ कैसे लौटते। भरत ने जब उनसे अयोध्या वापस चलने की प्रार्थना की और वे नहीं गये तो भ्राता भरत ने श्रीराम की खड़ाऊं मांग ली और रामचंद्र जी की चरणपादुकाओं को अयोध्या के सिंहासन पर स्थापित कर दी और खुद नंदीग्राम निवास करने चले गये।

इस रीति को निभाते हुए हैदराबाद के एक राभक्त श्रीनिवास ने भगवान रामचंद्र की 8 किलो की चांदी की चरणपादुका अपने हाथों से बनाकर चित्रकूट पहुंचे और यहां इस्कॉन मंदिर के महंत समेत संतों की नगरी के आधा दर्जन संत महात्माओं व भक्तों के साथ उन्होंने चित्रकूट के उन सभी तीर्थस्थलों का भ्रमण व दर्शन किया जहां-जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े थे। यहां भारी मात्रा में भक्तों का हुजूम प्रभु राम को चरणपादुकाओं के दर्शन के लिए पहुंचा और पूजा अर्चना की। भगवान राम के भक्त श्रीनिवास शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस चांदी की चरणपादुका को बनाया है, जिसका वे आंध्र से लेकर पूरे भारत में लेेकर दर्शन के लिए जा रहे हैं।

इस्कॉन चित्रकूट के पुजारी अनंत बलदेव महाराज ने कहा कि पूरे देश में प्रमुख तीर्थस्थल हैं जहां से होकर ये चरणपादुकाएं आई हैं। इनको लेकर चित्रकूट हैं वहंां जाएंगे और बाद में इसे अयोध्या राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यह चरण पादुका 8 किलो चांदी से बने हुए हैं। इसमें एक किलो सोने का कवर भी किया गया है, जिसको अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। भरत मंदिर के पुजारी महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज ने कहा कि चित्रकूट के माहात्म्य के साथ-साथ भ्रातत्व का एक बहुत अनूठ उदाहरण है। एक ओर अयोध्या का राज्य भगवान भी स्वीकार नहीं करते।

भरत जी भगवान से निवेदन करते हैं कि प्रभु आप अयोध्या लौटें तो भगवान नहीं लौटते हैं। अंत में भरत जी निवेदन करते हंै कि आप नहीं लौट रहे हैं तो अपना कोई प्रतीक चिह्न ही दें जिसके माध्यम से मैं अयोध्या का राज्य चला सकूं और भगवान प्रसन्न होकर अपनी पादुकाएं भरत जी को चित्रकूट में प्रदान करते हैं और भरत जी वह पादुकाएं चित्रकूट से लेकर जाकर अयोध्या से नंदीग्राम में अयोध्या के बाहर सारा सुख वैभव को छोड़कर अयोध्या के राज सिंहासन पर पादुकओं को रखकर कि यह मानते हुए कि मेरे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम यहीं हंै और उनका नित्य पूजन करते हुए उनके जैसा आदेशानुसार मानकर भरत जी ने राजसिंहासन का दास बनकर १४ वर्ष तक अयोध्या का राज्यकार्य चलाया, ये प्रवृत्ति देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए प्रतीक है।

महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज ने आगे कहा कि इस प्रकार का संदेश जनता जनार्दन के लिए सीख प्रदान करता है। यह भाई भाई में किस तरह से प्रेम और स्नेह होना चाहिए। परिवार में आपसी सामंजस्य होना चाहिए उसका भी एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसी उद्देश्य को लेकर चित्रकूट से आज भगवान राम की पादुकाएं अयोध्या प्रस्थान कर रही हैं, जिससे जगह-जगह पर लोगों को वह भगवान राम का आदर्श प्राप्त हो। सभी को एक अनूठा मार्ग प्राप्त हो, जिसके माध्यम से जो घर में विघटन है, विद्रोह है। भार्स-भाई में प्रेम है पुनज् स्थापित हो। इस यात्रा को आयोजन के लिए किया गया है।

  • Related Posts

    प्रचंड धूप पर भारी पड़ी श्रद्धा

     महानवमी और रामनवमी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब रामजी कुमार, समस्तीपुर। महानवमी और रामनवमी के संयुक्त अवसर पर रविवार को समस्तीपुर में आस्था की एक अद्भुत छवि देखने को मिली।…

    “हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 2 नवंबर को

    आगामी 2 नवंबर को भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर संध्या 6 बजे और 3 नवम्बर को सुबह 9 बजे महापर्व छठ की पवित्रता और आस्था पर आधारित भोजपुरी फिल्म “हे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सभा के माध्यम से सीटू नेताओं ने कर्मचारियों से 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 0 views
    सभा के माध्यम से सीटू नेताओं ने कर्मचारियों से 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया

    अक्षय तृतीया: समृद्धि, पुण्य और शुभारंभ का पर्व

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 0 views
    अक्षय तृतीया: समृद्धि, पुण्य और शुभारंभ का पर्व

    जनपद को प्राकृतिक खेती के लिए 10 क्लस्टर बनाने का लक्ष्य मिला

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 0 views
    जनपद को प्राकृतिक खेती के लिए 10 क्लस्टर बनाने का लक्ष्य मिला

    युवा चिकित्सक डा. कौस्तुभ आइकन आफ होम्योपैथी पुरस्कार से सम्मानित

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 0 views
    युवा चिकित्सक डा. कौस्तुभ आइकन आफ होम्योपैथी पुरस्कार से सम्मानित