करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज चालान ड्राइव का आयोजन किया गया।
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि जिला में ट्रैफिक पुलिस के सौजन्य से 6 से 9 मई तक चालान ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमे ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा पैरा लीगल वालंटियर अज्ञा पाल द्वारा 10 मई को लगने वाली लोक अदालत के बारे में भी बताया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को
सीजेएम इरम हसन ने बताया कि 10 मई को जिला न्यायालय व सब डिवीजन इन्द्री, असंध और घरौंडा की अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जन साधारण से अपील की कि वे नेशनल लोक अदालत में अपने लंबित मुकदमों का निपटारा करवाएं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निपटारा होने पर किसी की हार नहीं होती और आपसी रजामंदी से मुकदमे का निपटारा किया जाता है। इससे समय व धन की बचत होती है। लोक अदालत के निर्णय पर आगे अपील भी नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि जिला एडीआर सेंटर में स्थापित स्थाई लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्टेज के मामलों के लिए लोक अदालत का आयोजन 8 मई को किया जाएगा।