Site icon The News15

Auto Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो के बढ़े दाम जनता फिर परेशान

दिल्ली वालों को अब ऑटो या टैक्सी लेते वक़्त जेब पहले से जयादा ढीली करनी पड़ सकती है क्यों की दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराये में वृद्धि को मंजूरी दे दी है! ऑटो रिक्शा के पहले डेढ़ किलोमीटर का किराया जहां 25 रुपए था वही अब बढ़कर 30 रुपए कर दिया गया है! आपको बता दे 2 साल पहले ही ऑटो का किराया बढ़ा था लेकिन टैक्सी के किराए में 9 साल बाद बढ़ोतरी की गई है! दिल्ली सरकार ने अब सीएनजी के बढ़ते दामों के मद्देनज़र ऑटो और टैक्सी के किराए में बदलाव किए हैं! दरअसल दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालाक भी लंबे समय से किराए की दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में बीते दिनों कई ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी का काम किराए को बढ़ाने का था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब किराया बढ़ाया जा चुका है!

Exit mobile version