Auto Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो के बढ़े दाम जनता फिर परेशान

0
176
Spread the love

दिल्ली वालों को अब ऑटो या टैक्सी लेते वक़्त जेब पहले से जयादा ढीली करनी पड़ सकती है क्यों की दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराये में वृद्धि को मंजूरी दे दी है! ऑटो रिक्शा के पहले डेढ़ किलोमीटर का किराया जहां 25 रुपए था वही अब बढ़कर 30 रुपए कर दिया गया है! आपको बता दे 2 साल पहले ही ऑटो का किराया बढ़ा था लेकिन टैक्सी के किराए में 9 साल बाद बढ़ोतरी की गई है! दिल्ली सरकार ने अब सीएनजी के बढ़ते दामों के मद्देनज़र ऑटो और टैक्सी के किराए में बदलाव किए हैं! दरअसल दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालाक भी लंबे समय से किराए की दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में बीते दिनों कई ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी का काम किराए को बढ़ाने का था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब किराया बढ़ाया जा चुका है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here