Author: Priyanka Roy

  • मनीष कश्यप की गिरफ्तारी,कहा CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए की FIR

    मनीष कश्यप की गिरफ्तारी,कहा CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए की FIR

    तमिलनाडू में बिहार के प्रवासी मजदूरो पर हमले के फेक वीडियो और खबरें वायरल करने का मामला तूल पकड़ चुका है। खास कर सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए कई ऐसे पोस्ट किए जा रहे जिस पर बिहार पुलिस पूरी तरह से तिलमिलाई हुई है. बिहार पुलिस ने इस मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। और माना जा रहा कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। आज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि मनीष कश्यप आखिर है कौन और क्यों बिहार पुलिस इन्हें क्यों गिरफ्तार कर रही है। तो एंड तक पोस्ट में एंड तक बने रहिएगा… और अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब कर ले….

    कौन है मनीष कश्यप

    दरसअल मनीष कश्यप का एक यूट्यूब चैनल है। इनका यूट्यूब पर सच तक नाम से एक यूट्यूब चैनल है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफोर्म पर इनके काफी फोलोवर्स है। मनीष अलग अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए काफी फेमस है। आपको बता दे मनीष कश्यप ने तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों पर हमलें का वीडियो शेयर किया था। लेकिन उनके इस वीडियो पर सवाल खड़े हुए।और जांच के बाद पता चला कि ये सारे विडियोस फेक थे। दावा किया जा रहा है कि मनीष ने जो वीडियोस शेयर किया है वो तमिलनाडू का है ही नहीं।

    कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

    एक और जहां मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तो वही दूसरी ओर मनीष कश्यप लगातार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई हत्या नहीं की है. वही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. चेतावनी दी कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनने का सपना भूल जाइए. वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर मनीष कश्यप के समर्थन में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं.

    CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए की FIR

    सोशल मीडिया पर फेक वीडियो वायरल करने में नाम आने के बाद मनीष कश्यप ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा किया था जिसमें वह कह रहे है कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि उनके खिलाफ FIR हुआ. मनीष कश्यप ने कहा कि हमने कोई हत्या नहीं की है, कोई गुनाह नहीं किया है. वह फरार नहीं है. जिस दिन तेजस्वी यादव की पुलिस कहेगी वह फ्लाइट पकड़ कर पटना गिरफ्तारी देने आ जाएंगे.लेकिन उनकी आवाज बंद नहीं होगी। उन्होंने ये भी कहा कि CBI कारवाई से ध्यान भटकाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

    बिहार वासियों के लिए जेल जा रहा हूं

    मनीष कश्यप ने जो फोटो डाली है, उसमें वह हाथ में हथकड़ी पहने हुए हैं. उसने लिखा है कि बिहार वासियों के लिए मैं जेल जा रहा हूं. कल रात्रि 8 बजे के करीब मुझे गिरफ्तार किया गया है. बिहार की जनता देख रही है कि मेरे साथ कैसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जबरन दबाया जा रहा है. अंत में मनीष ने लिखा है कि मैं ना रुका था, ना रुकूंगा, वापस आऊंगा जल्द ही, जय हिंद.इसी पोस्ट को लेकर बिहार पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। जिस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था, अब वह निष्क्रिय हो चुका है।

    वीडियो का असली सच

    दरसअल जिस वीडियो को लेकर इतना बवाल मचा है वह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद का है। जहां आतंकी हमले के एक दिन बाद कम से कम 20 युवाओं ने लाठी डंडों के साथ पटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों पर हमला बोल दिया था. साथ ही उन्हें वापस कश्मीर लौटने की धमकी दी. पुलिस ने मनीष कश्यप को उनके तीन साथियों के साथ पटना के अलग-अलग लोकेशन से पकड़ा था. हालांकि सीजेएम अदालत ने इन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया था.

    मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे….

     

  • Top 10 summer tips: धूप से काली पड़ी स्कीन को करे गोरा

    Top 10 summer tips: धूप से काली पड़ी स्कीन को करे गोरा

    गर्मिया आ गई है और हर कोई अपनी स्कीन को लेकर काफी परेशान है। इन दिनों तेज धूप से स्किन बर्निग और टैनिंग की समस्या से हर कोई परेशान है। सूरज की ये तेज किरणें त्‍वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। तेज धूप में अगर हम स्किन को डायरेक्‍ट एक्‍सपोज करें तो इससे हमारी त्‍वचा डल और टैन तो होती ही है, साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. हालांकि सूरज की किरणों में विटामिन डी पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी भी है,लेकिन जरूरत से अधिक धूप स्कीन को काफी नुकसान पहुंचाती है। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 नुस्के बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप भी अपनी स्कीन को सुपर गलोइंग बना सकते है….

    नींबू का इस्तेमाल

    1- नीबूं स्किन टैन रिमूव का सबसे अच्छा सोर्स है। नींबू में विटामिन एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है.नींबू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को हाइपरपिगमेंटेशन (डार्क पैच और दाग धब्बे) से बचाने में मदद करता है, जिसकी वजह से त्वचा में निखार आ सकता है। इसके लिए आप नींबू के रस को पानी में अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें शहद को मिलाएं। इस तैयार मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं।
    15 से 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक से दो बार दोहरा सकते हैं।

    2- केसर- केसर से स्किन का कलर साफ होता है, दूध में केसर के कुछ पत्तियां डालकर रखें, फिर इसे फेस पर लगा कर 5 मिनट छोड़ दें और
    धो लें, चेहरे का कलर साफ हो जाएगा।

    3- मसूर की दाल- मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी।

    4- छाछ और ओटमील को मिलाकर फेस पैक लगाने से सन टैन से छुटकारा मिलता है। ये त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है।

    5- टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस डालकर मिलाएं। अब इसे आधे घंटे के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। अब चेहरा धो लें।

    6- अनानास में और शहद से एसिड होता है। ये मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इससे सन टैन दूर होता है।

    खीरा और गुलाबजल

    खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं. खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं. कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें. इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा।

     

     

  • संघर्षो से भरा था सतीश कौशिक का जीवन

    संघर्षो से भरा था सतीश कौशिक का जीवन

    फिल्म इन्डस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरसअल सतीश कौशिक का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। बता दे सतीश कौशिक दिल्ली के गुड़गांव में अपने किसी परिजन से मिलने गए थे लौटते वक्त उन्हें गाड़ी में हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 66 साल की थी। सतीश एक जिंदा दिल अभिनेता तो थे ही साथ ही बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे।

    हरियाणा के एक छोटे गांव में हुआ था जन्म

    सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए। उन्होंने इस इन्डस्ट्री में पूरी शिद्दत के साथ काम किया। आपको बता दे सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी की। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया। सतीश कौशिक को बचपन से ही एक्टिंग को बेहद शौक था। महान कॉमेडियन महमूद की फिल्में ये बेहद ही शौक से देखा करते थे। महमूद साहब की अदाकारी उन्हें इतनी पसंद थी कि उनके सीन्स को ये अकेले में खुद करने की कोशिश किया करते थे। nsd से पढ़ाई पूरी करने के बाद सतीश कौशिक ने दिल्ली में ही कुछ दिनों तक नाटको मे भाग लिया।

    कैसे तय किया मुबंई तक का सफर

    सतीश कौशिक की एक्टिंग से उनकी फैमली काफी परेशान थी जिस को लेकर कई बार उनके भाई ने इन्हें मारा-पीटा भी था। लेकिन इन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और फाइनली ये मुंबई आ गए। शुरूआती दिनों में इन्हें भी अन्य लोगों की तरह काफी संघर्ष करना पड़ा। वही सतीश के भाई ने इनकी नौकरी एक मिल में लगवा दी। सतीश ने भी खर्चे चलाने के लिए नौकरी जॉइन कर ली।इस नौकरी से समय निकाल कर सतीश नाटको में भी काम करते रहते थे। सतीश कौशिक ने साल 1983 में आई फिल्म मासूम से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था ।लेकिन उन्हे असली पहचान मिलीं साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से। इस फिल्म में भला इनके कैलेंडर के किरदार को कौन भूल सकता है। इसके बाद इन्हें एक से बढ़कर एक कॉमेडी रोल मिलने लगे। इसके बाद इन्हें कल्ट फिल्म जाने भी यारों में अभिनय के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने का मौका मिला। अपने लंबे करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया होगा।

    सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन

    सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। बेटे की मौत मात्र 2 साल की उम्र में हो गई थी। जिसका उन्हें गहरा सदमा भी लगा था। अभी सतीश कौशिक के परिवार में उनकी बीबी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं। जिनके लिए वे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। अनुपम खेर और अनिल कपूर सतीश कौशिक के जिगरी यार थे। हर मुश्किल कदम पर वे एक-दूसरे का साथ देते थे। कई फिल्मों में इन्होंने साथ काम भी किया है।

    एक्टिंग के हुनर ने बनाया करोड़पति

    सतीश कौशिक के व्यक्तित्व की बात करें तो उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के जरिए बॉलीवुड में सफलता हासिल की थी. इस हुनर ने ही उन्हें करोड़पति बनाया था और उनके नाम पर आज करीब 40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. अब उनकी इस संपत्ति के हकदार उनकी पत्नी और बेटी होंगे, जो कि फिलहाल सतीश के अचानक निधन से शोक में हैं. वही सतीश कौशिक के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि्, “भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति।”

    सतीश कौशिक के यादगार किरदार

    साजन चले ससुराल (1996)

    सतीश कौशिक ने यूं तो हर किरदार का रोल बखूबी निभाया है लेकिन यादगार किरदार की अगर बात करे तो डेविड धवन की फिल्म साजन चले ससुराल को कैसे भुलाया जा सकता है. फिल्म में गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे . लेकिन मुत्थू स्वामी के किरदार में नजर आए सतीश कौशिक एकदम से जेहन में रच-बस जाते हैं.

    राम लखन (1989)

    सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. इसमें जिस तरह की कॉमेडी उन्होंने काशीराम के किरदार में पिरोई थी, वह चेहरे पर स्वाभाविक मुस्कान ले आती है.

    मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी (1997)

    फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया और इसमें अक्षय कुमार और जूही चावला लीड रोल में थे. फिर चंदा मामा की गीली पुच्ची को कैसे भुलाया जा सकता है. यह किरदार सतीश कौशिक ने ही निभाया था। कॉमेडी से भरपूर उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

     

     

  • होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली भला किसे पसंद नहीं। ये ऐसा त्यौहार है जिसकी धूम छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक मची रहती है। होली त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. भारतीय सिनेमाजगत में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें होली के त्योहार को धमाकेदार तरीके से मनाया गया है। इन फिल्मों ना सिर्फ होली के गाने फेमस है बल्कि उन्हें फिल्माए जाने में भी मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग..लेकिन हर बार होली पर रिलीज होने वाली फिल्म हिट ही हो ऐसा कई बार नहीं भी होता है। कई फिल्में ऐसी रही हैं जो होली के मौके पर रिलीज तो हुईं लेकिन बुरी तरह से पिट गईं। ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो एंड तक पोस्ट मे बने रहिएगा।

    परी (2018)

    साल 2018 में अनुष्का शर्मा स्टारर और उनके होम प्रोडक्शन में बनी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया था। होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस से कुल 28 करोड़ रुपये करीब की कमाई कर पाई थी।

    फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

    साल 2022 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने महज 50 करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन किया. हालांकि, कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. हालांकि, अक्षय कुमार को होली बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता था. साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

    औंधे मुंह गिरी डर्टी पॉलिटिक्‍स

    2015 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्‍स भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म में अनुपम खेर और ओम पुरी लीड रोल में थे। फिल्म सिर्फ 8.48 करोड़ रुपए ही कमाई पाई।

    सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई फिल्म बेवकूफ‍ियां

    होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म बेवकूफ‍ियां भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल नहीं रही। 2014 में आई ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 19.79 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

    रॉकी हेंडसम

    साल 2016 में आई जॉन इब्राहिम खान की फिल्म का भी काफी बुरा हाल हुआ। शायद ही आपको इस फिल्म का नाम याद होगा। इस फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं थे। और जो कुछ बचे हुए दर्शक थियेटर तक पहुंचे थे उनको देख कर ऐसा लगा जैसे थिएटर ने कहा हो कि बुरा ना मानो होली है। गिर पड़कर फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया। साल 2015 की फिल्म हे ब्रो का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इस फिल्म से कोरयो ग्राफर गणेश आचार्य ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था।

    हिम्मतवाला को देखने फेंस नहीं जुटा पाई हिम्मत

    होली के मौके पर रिलिज़ हुई अजय देवगन और तमन्ना की फिल्म हिम्मतवाला को देखने की हिम्मत बहुत ही कम लोग कर पाए। साजिद खान की रीमेक फिल्म हिम्मतवाला ने मात्र 30 करोड़ की कमाई की। जबकि इस वीकेंड रिलीज होने वाली ये पहली इकलौती फिल्म थी और साथ ही फिल्म को टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म आस पास नहीं थी।हिम्मतवाला फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी बेकार रिस्पांस मिला साजिद खान को उनके खराब निर्देशन के चलते काफी खराब कमेंट्स मिले।

    इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में

    1- Faraway Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेफ्लिक्स (Netflix) पर 8 मार्च को ‘फॉरवे’ फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

    2-You Season 4 Part 2: नेटफ्लिक्स पर 9 मार्च को ‘यू’ के सीजन 4 का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. यह एक क्राइम और थ्रिलर सीरीज है. जिसके अबतक चार सीजन आ चुके हैं.होली वीकेंड के लिए यह परफेक्ट बिंज वॉच है.

    3- Rana Naidu: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को ‘राणा नायडू’ फिल्म रिलीज होने वाली है. यह एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है.

    4-Kuttey: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘कुत्ते’ 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है.

    5-अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने के बाद अब होली से लेकर ईद तक रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिर से गुणा भाग शुरू हो गया है। मार्च में दो बड़े सितारों रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होनी हैं।

    आपको क्या लगता है इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली ये फिल्में बॉक्य ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं… कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे…

     

     

  • मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

    मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

    दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल सरकार  (Arvind Kejriwal) के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वही सूत्रों से मिलीं रिर्पोट के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने दोनो का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. दरसअल बीते रविवार CBI ने मनीष मिसोदिया को शराब नीति के कथित घोटाले में गिरफ्तार कर लिया था।

    जिसके बाद उन्हें 27 फरवरी को राउज़ एवेन्यु कोर्ट में पेश किया गया था,जहा पर एजेंसी के कहने पर कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन उन्हें वहा से भी कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद अब वह हाई कोर्ट में तहरीर देंगे। केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है। मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा। केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं।

    जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे, जिन्हें सिसोदिया को सौंप दिया गया था। सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग थे।फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे। फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे। इसके बाद सिसोदिया इन विभागों को भी देख रहे थे। आम आदमी पार्टी में सिसोदिया के कद का नेता और अरविंद केजरीवाल का इतना भरोसेमंद व्यक्ति फिलहाल कोई नही है।

    सूत्रों का दावा है कि दिल्ली सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाएगा। मनीष सिसोदिया के पास रहे कुछ विभाग राजकुमार आनंद और कुछ विभाग कैलाश गहलोत को दिए जाएंगे। गहलोत सरकार में सड़क और पर्यावरण मंत्री हैं। वहीं राजकुमार आनंद समाज कल्याण मंत्री हैं।

     

     

  • CBI की गिरफ्त में सिसोदिया,आप का शक्ति प्रदर्शन जारी

    CBI की गिरफ्त में सिसोदिया,आप का शक्ति प्रदर्शन जारी

    दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले मामले में CBI ने 9 घंटो की कड़ी पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी में लगातार आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें CBI ने मनीष सिसोदिया पर साजिश रचने और सबूतों को मिटाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा CBI ने आप के 9 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। दरसअल CBI ने 9 महीने पहले ये केस दर्ज किया था जिसको लेकर लगातार इस मामले में जांच की जा रही थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच दोंनों पार्टियों में जुबानी जंग का दौर लगातार जारी है। कुछ समय पूर्व ही सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट लिया गया है। जिसके बाद आज यानी 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी होगी।

    अडाणी मामले में बीजेपी को घेंरने की कोशिश

    वही गिरफ्तारी को लेकर लगातार बवाल जारी है। आम आदमी पार्टी आक्रोशित होकर शक्ति प्रदर्शन पर उतरी हुई है। और लगातार बीजेपी को अडानी मामले पर घेंरने की कोशिश कर रहे है। आप सांसद संजय सिंह का आरोप है कि अडाणी लाखों करोड़ो का घोटाला कर रहे है उस पर जॉच क्यों नहीं की जा रही। क्या सिर्फ अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए CBI है? क्या सिर्फ सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए CBI है ?

    होल सेल कमिश्न 2% से 12% किया गया क्यों ?

    वही दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीते दिनों अआम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे उन्होंने कहा था स्कूल के सामने ठेके खोले जा रहे है और कमिश्न लिया जा रहा है। होल सेल कमिश्न 2% से 12% किया गया क्यों ? इसका जबाव क्यों नहीं देती आप की सरकार। बता दे सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलायी थी। अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है।

    सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहंगे- संजय सिंह

    क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जाँच की आँच जल्द आगे भी बड़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना। तो वही संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हम आप के सिपाही है इन चीज़ो से नहीं डरते,लेकिन आपके अडाणी के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहंगे।

    AAP-BJP दफ्तर के बाहर अलर्ट मोड जारी

    मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी अलर्ट पर है। CBI मुख्यालय और AAP-BJP दफ्तर के बाहर सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

     

  • इस साल की होली में क्या है खास ? जाने कब लगेगा भद्रकाल

    इस साल की होली में क्या है खास ? जाने कब लगेगा भद्रकाल

    सनातन धर्म में होली के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदु पांचाग के अनुसार हिंदू धर्म में रंग और उमंग से भरी होली के पावन पर्व का बहुत महत्व होता है पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर पड़ने वाले इस पर्व को देश-विदेश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. होली से ठीक 8 दिन पहले होलास्टक लग जाते है।ऐसा माना जाता है कि इन दिनों कोई भी शुभ काम करने से बचना चाहिए। सनातन धर्म के अनुसार होलिका दहन शुभ महुर्त में ही किया जाता है। भद्राकाल में होलिका दहन नहीं किया जाता। तो चलिए आज की इस post में जानते है कि इस साल होलिका दहन कब किया जायेगा। और इस साल की होली में क्या खास है.

    इस साल 7 मार्च मंगलवार को होलिका दहन किया जायेगा। और 8 मार्च को रंगो वाली होली खेली जायेगी। पंचांग के अनुसार इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च 2023 को सायंकाल 04:17 बजे से प्रारंभ होकर 07 मार्च 2023 को सायंकाल 06:09 बजे समाप्त होगी। तो वही होलिका दहन का शुभ महुरत 7 मार्च मंगलवार शाम 6 बजकर 29 मिनट से रात 8 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

    होली से जुड़ी मान्यता

    हिंदू धार्मिक मान्यता के अुनसार होली का संबंध होलिका और प्रहलाद की कथा से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि इसी दिन जब भगवान श्री विष्णु के परम भक्त को जलाकर खत्म करने के लिए होलिका अग्नि में बैठी तो श्री हरि की कृपा से प्रहलाद को कुछ भी नहीं हुआ और वे सकुशल बाहर निकल आए लेकिन होलिका उसी अग्नि में भस्म होकर राख हो गई. हिंदू मान्यता के अनुसार पौराणिक काल में होली के 8 दिन पहले से प्रहलाद को यातनाएं देना प्रारंभ हुआ था, इसीलिए होलिका दहन से आठ दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है और इसमें किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है.

    कब लगेगा होलाष्टक

    पंचांग के अनुसार साल 2023 में होलाष्टक 27 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 08 मार्च 2023 तक रहेगा. हिंदू मान्यता के अनुसर इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. होलिका और प्रहलाद के अलावा होलाष्टक से जुड़ी एक कथा और कही जाती है. जिसके अनुसार एक बार इंद्रदेव के कहने पर कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या को भंग कर दिया था, जिससे नाराज होकर भगवान शिव ने अपने तीसरे नेत्र से कामदेव को भस्म कर दिया था. जिस दिन महादेव ने कामदेव को भस्म किया वो फाल्गुन मास की अष्टमी तिथि थी. इसके बाद कामदेव की पत्नी रति ने उसी दिन से लगातार 8 दिन तक कठिन तपस्या की और महादेव को प्रसन्न करके अपने पति कामदेव को दोबारा जीवित करने का वर प्राप्त किया. इसी आठ दिन को हिंदू धर्म में होलाष्टक कहा जाता है.

    होलिका दहन को लेकर पंचांगों में मतभेद

    होलिका दहन को लेकर इस बार पंचांगों में मतभेद है. बनारसी पंचांग के अनुसार 6 मार्च को भद्रा पुच्छ होने से मध्य रात के बाद 12.23 बजे से दिन के 1.35 बजे के बीच होलिका दहन का मुहूर्त बन रहा है. जबकि, मिथिला पंचांग के अनुसार भद्रा मुक्त काल प्रदोष काल में शाम 5.48 बजे से 7.24 बजे के बीच होलिका दहन करना शुभ रहेगा. फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा दो दिन होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है.

    होलिका दहन की परिक्रमा करने से मिलेगा मन चाहा फल

    माना जाता है होलिका दहन और पूजा करने से पहले परिक्रमा करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते है परिक्रमा करते हुए अगर आप अपनी इच्छा कह दे तो वो सच हो जाती है। इस दिन की गई पूजा से तमाम समस्या दूर हो जाती है। मान्यता है कि इस पूजा से रोग,द्वेस और तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। अगर आप भगवान की कृपा पाना चाहते है तो इस दिन आप आसान से कुछ उपाय भी कर सकते है।

    1- होलिका दहन में घर में सभी सदस्यों को आवश्यक ही शामिल होना चाहिए होलिका दहन में चना मटर गेहूं की बलिया या अलसी आदि डालने हुए अग्नि के तीन या फिर सात परिक्रमा करें इससे घर में शुभता आती है।

    2- होलिका दहन के दिन घर के मुखिया को होली में लॉग एक बताशा और एक पान का पत्ता भी आवश्यक चढ़ाना चाहिए तत्पश्चात होली के तीन परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए इससे ना केवल सभी कष्ट दूर होते हैं वरन घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है

    3- जिस दिन होली जलानी है उस दिन सुबह एक साबुत पान में साबुत सुपारी एवं होली की राख( भस्म )रखकर किसी भी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं और भगवान शिव से योग्य जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें और प्रणाम करके वापस जाएं पीछे मुड़कर न देखें यह प्रयोग लगातार 7 दिन करें इससे अति शीघ्र विवाह होने की स्थिति बनती है.

    होली 2023 किन राशियों का चमकेगा भाग्य

    कुंभ राशि (Aquarius)- होली पर शनि देव कुंभ राशि में ही उदित हो रहे हैं, ऐसे में धन के मामले में आपको बंपर फायदा मिलेगा. निवेश के लिए ये अनुकूल समय है, योजनाओं में इनवेस्ट करने से आपको लंबे समय तक धन लाभ मिलेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के स्तोत्र बढ़ेंगे. खर्चों पर जरुर लगाम लगाकर रखें. कार्य को लेकर किसी पर पूर्ण रूप से भरोसा करने से बचें. परिवार और दोस्तों का साथ आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा.

    तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए होली का पर्व बेहद लाभदायक होने वाला है. ऑफिस में आपकी मेहनत और कार्य की सराहना होगी, अधिकारियों का साथ मिलेगा. शनि के उदय से आपकी नौकरी और व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. घर में खुशियों का आगमन होगा. लंबे समय से जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें जल्द सफलता मिलेगी. शनि देव की रोजाना पूजा करें.

    वृषभ राशि (Taurus) – उदयवान शनि होली पर आपको कई तरह के लाभ प्रदान करेगा. लंबे वक्त से जो कार्य अटका हुआ है वह शनि देव की कृपा से पूरा होगा. तरक्की की राह में आ रही बाधाओं का नाश होगा. लक्ष्य प्राप्ति में विरोधी रुकावट बनेंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएं. दुश्मनों की चालें विफल होंगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा करने वालों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.

    कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों को 3 नग जायफल 3 नग काली मिर्च होलिका दहन में डालनी चाहिए इससे सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी।

    सुखी वैवाहिक जीवन के लिए होली के उपाय

    यदि आपका वैवाहिक जीवन दुख और कटुता भरा है तो होली के दिन इस उपाय को कर सकते हैं। होली के दिन उत्तर दिशा में एक आसन या पट्टे पर सफेद कपड़ा बिछाएं। उस पर चावल, दाल और अनाज के दानों से विधिवत रूप से नवग्रह यंत्र स्थापित करें। केसर का तिलक कर घी का दीपक जलाएं और कामदेव के साथ रति की पूजा करें। इससे वैवाहिक जीवन आनंद से भर उठेगा।

     

     

  • जोशीमठ में भारी दरार, कैसे होगी चारधाम की यात्रा पार

    जोशीमठ में भारी दरार, कैसे होगी चारधाम की यात्रा पार

    चारधाम यात्रा पर सकंट के बादल हटने का नाम नहीं ले रहें है। चारधाम यात्रा की तैयारिया तो हो रही है लेकिन एक सवाल जो तीर्थ यात्रियों में बना हुआ है वो ये है कि ये तैसारी कैसी है ? 2 महिने से भी कम समय बचा है चारधाम की यात्रा के शुरू होने में। लेकिन बद्रनाथ हाइवे पर दरारों से जो नजारा बना हुआ है वो लोगों में दहशत पैदा कर रहा है।इतना ही नहीं लोगों को ये भी डर है कि कही जोशीमठ और बद्रीनाथ में तुर्किये जैसे हालात ना पैदा हो जाये। आज कि इस वीडियों में हम इसी विषय पर बताने जा रहें है तो post में एंड तक बने रहिएगा….

    जोशीमठ से लेकर माड़वारी तक दहशत

    इस वक्त जो संकट बद्रनाथ हाइवे पर बना हुआ है वो तीर्थ यात्रियों को लगातार सता रहा है। बता दें 10 जगह सड़क धसी है। लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में बड़ी दरारें आई है, जो लोगों को डरा रही है। बद्रीनाथ हाइवे,जोशीमठ से लेकर माड़वारी तक दहशत की इन दरारों ने कई सवाल खड़े कर दिये है। वही तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से भी बड़ा भूकंप उत्तराखंड क्षेत्र में भी आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वैज्ञानिक अभी इसके समय के बारे में ठीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन इसकी वार्निंग दे दी गयी है। यह भूकंप कभी भी आ सकता है। वैज्ञनिकों का कहना है कि इसकी तीव्रता तुर्की में आए भूकंप से भी ज्यादा हो सकती है। जोशीमठ (Joshimath Crisis) समेत कई इलाकों में हो रहे भू धंसाव का खतरा अभी थमा भी नहीं है कि ऐसी चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

    बद्रीनाथ यात्रा कैसे होगी पूरी

    बतां दे उत्राखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। राजमार्ग पर दरारों के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है।इस साल बद्रीनाथ यात्रा 27 अप्रेल से शुरू होने वाली है। ऐसे में वहा के जो स्थानीय लोग है वे बेहद ही परेशान है। इसी सिलसिले में शिवरात्रि के त्योहार पर आपदा प्रभावितों ने आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली ज्योतेश्वर मंदिर में जोशीमठ को बचाने के लिए पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने तहसील में धरना देकर अपनी मांगें दोहराई।

    25 अप्रैल को खुलेंगे केदरनाथ के कपाट

    उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा की घोषणा कर दी है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को जबिक केदरनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते तीन साल तक चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी। पिछले साल इस यात्रा की दोबारा शुरुआत हुई तो रिकॉर्ड 17.6 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुंचे थे। इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

    यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ जाएंगे

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (JBSS) के एक अधिकारी संजय उनियाल के मुताबिक यह खतरा काफी बड़ा है। चूंकि चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु बद्रीनाथ जाएंगे। उनके बद्रीनाथ पहुंचने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। ऐसे में भू धंसाव और दरारों की वजह से उनकी जान पर बन सकती है।

    बद्रीनाथ राजमार्ग पर उठ रहे सवाल

    एक वरिष्ठ भूवैज्ञानिक ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘जिन जगहों पर दरारें दिखाई दी हैं, उनकी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जांच की जानी चाहिए, जिससे ये पता लग सके कि समस्या कहां है। हालांकि चमोली के जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने मीडिया से कहा है कि एक टीम दरारों की जांच कर रही है और यह चिंता का कारण नहीं है। हालाकि अभी भीड़ नहीं हैं लेकिन जब यात्रा शुरू होगी तब क्या होगा।
    वही कुछ एक्सपर्ट के अनुसार बद्रीनाथ राजमार्ग पहले से ही धंसाव का सामना कर रहा है। और ऐसे में जो दरारें पड़ी ही वो बेहद ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा “हम नहीं जानते कि चार धाम यात्रा के चरम समय के दौरान जब हजारों वाहन सड़क पर दौड़ेंगे तो क्या होगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी, इसकी घोषणा सरकार ने शनिवार को की। बता दें कि पिछले साल रिकॉर्ड 17.6 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुंचे थे।”

    भूकंप की तारीख कंफर्म नहीं

    जानकारों के अनुसार उत्तराखंड में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है। ये भूगर्भीय तनाव एक बड़े भूकंप आने के बाद ही खत्म हो पाएगा। डॉ. राव की चेतावनी के मुताबिक भूकंप की तारीख और समय की सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है, लेकिन वहां होने वाली तबाही कई भौगोलिक कारकों पर निर्भर करेगा। ये भौगोलिक कारक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग होते हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम सटीक समय और तारीख की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड में कभी भी भारी भूकंप आने से तबाही मच सकती है।

    अब भी धंस रहे मकान

    वहीं, भू-धंसाव से सबसे अधिक प्रभावित सिंहधार वार्ड में अब भी मकान धंस रहे हैं. यहां कई मकानों की छत, आंगन और कमरे धंस गए हैं जबकि पूर्व में एक मंदिर भी भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया था. सिंहधार वार्ड के प्रभावित क्षेत्र में चार आवासीय भवन डेंजर जोन में हैं. इन मकानों की छत और आंगन धंस गए हैं. बाथरूम और किचन भी तिरछे हो गए हैं। क्षेत्र में लगातार भू-धंसाव हो रहा है। मकान उनकी आंखों के सामने ही टूट रहे हैं. रात को राहत शिविरों में रहने के बाद दिन में एक बार अपने घरों को देखने जाते है।

     

     

  • Pakistan-सियासी फायदे के लिए इमरान खान ने रचाई इतनी शादियां

    Pakistan-सियासी फायदे के लिए इमरान खान ने रचाई इतनी शादियां

    जिस तरह से इमरान ने सियासत में पहले यॉर्कर और फिर गुगली खेली है, उससे पूरी दुनिया हैरान है। इसी के साथ इमरान ने ये भी साबित कर दिया कि वह निजी जिंदगी से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के माहिर खिलाड़ी हैं। खैर, आज हम आपको इमरान की राजनीति नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे। तो पोस्ट में एंड तक बने रहियेगा….

    जैसा की हर कोई जानता है कि इमरान खान क्रिकेटर से राजनेता बने है। वो पाकिस्तान में युवाओ के फेवरेट क्रिकेटर हुआ करते थे,लेकिन सामाजिक तौर पर वे दिल फेक आशिक के रूप में ही जाने जाते थे।क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल किया और उस से भी काम नहीं बना तो उन्होंने आतंकवादियों का सहारा लिया। वही इमरान खान ने सियासी फायदे के लिए जब चाहा शादी की और जब चाहा तलाक दे दियाजिसका धर्म से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। साल 1995 में इमरान खान नें ब्रिटेन गर्ल फ्रेंड सीता और बेटी टायरियन को छोड़कर इमरान ने 42 की उम्र में ब्रिटेन के अरबपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा से पहली शादी की। तब वह राजनीति में आने का प्लान बना चुके थे। शादी के वक्त जेमिमा की उम्र 21 साल थी।उनकी शादी पाकिस्तान के कट्टरपंथी सोच वाले लोगों को काफी खटक रही थी। जिसके लिए जेमिमा ने अपनी लाईफ स्टाईल बदल दिया। लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि अगर ये रिश्ता चला तो उनकी राजनीति नहीं चलने वाली इसलिए साल 2004 में इमरान खान ने जेमिमा को तलाक दे दिया। इमरान खान इसके बाद पूरी तरह कट्टर पंथियों की शरण में चले गए। जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। कट्टरपंथियो के समर्थन से उनकी सीटें भी बढ़ी,लेकिन वो सत्ता से दूर ही रहे। 2013 के चुनाव के बाद उन्हें ये समझ आ गया कि महिलाओं और नोजवानों के समर्थन के बिना उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है।

    इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से की शादी

    2015 में इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से शादी कर ली। लेकिन इन दोनों के बीच का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला। माना यही गया कि रेहम खान से शादी कर के इमरान ने खुद को पारिवारिक सोच वाले नेता के रूप में दिखाने का दौर चला था।लेकिन तालाक के बाद रेहम खान ने उनकी बख्खिया उधेड़नी शुरू कर दी। रेहम के आरोपो का सिर्फ एक ही उपाय था कि वह खुद को अल्लाह का नेक बंदा साबित करे। इसके लिए उन्होंने फिर से शादी कर ली।

    6 महिने पहले बुशरा की भी से की तीसरी शादी

    2018 के चुनाव से लगभग 6 महिने पहले बुशरा की भी से उन्होंने तीसरा निकाह किया। जो खुद को सूफी पीर बताती है। जिन्हें पाकिस्तान में पिंकी पीर के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है इमरान आध्यात्मिक सलाह लेने के लिए पिंकी पीर के पास गए थे। जिसके बाद पाकिस्तान की सियासत में बुशरा की खूब चर्चा हुई। आरोप लगा कि पति इमरान की कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास में बुशरा जिंदा मुर्गा जलाया। जादू-टोना कर किया। इन आरोपो से इमरान खान को फायदा ही हुआ। पाकिस्तान के लोग उन्हें धार्मिक सोच वाला नेता मानने लगे। आपको बतादे बुशरा की भी ने ही इमरान के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी। इमरान के खिलाफ अविश्वास के प्रस्ताव के शोर के बीच भी ये हल्ला मचा था कि बुशरा की भी के पूर्व पति और रिश्तेदारो ने इमरान के राज मे मौटा पैसा कमाया। भ्रष्टाचार के छींटे इमरान खान पर भी पड़े। तो उनका बुशरा की भी से झगड़ा हुआ।तो पाकिस्तान के लोगों ने इसे बुरे दिन का संकेत माना। लेकिन इस सब के बावजूद इमरान का यही दावा रहा कि कि उनकी पारी अभी भी जारी है।

    की और जब चाहा तलाक दे दियाजिसका धर्म से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। साल 1995 में इमरान खान नें ब्रिटेन गर्ल फ्रेंड सीता और बेटी टायरियन को छोड़कर इमरान ने 42 की उम्र में ब्रिटेन के अरबपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा से पहली शादी की। तब वह राजनीति में आने का प्लान बना चुके थे। शादी के वक्त जेमिमा की उम्र 21 साल थी।उनकी शादी पाकिस्तान के कट्टरपंथी सोच वाले लोगों को काफी खटक रही थी। जिसके लिए जेमिमा ने अपनी लाईफ स्टाईल बदल दिया। लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि अगर ये रिश्ता चला तो उनकी राजनीति नहीं चलने वाली इसलिए साल 2004 में इमरान खान ने जेमिमा को तलाक दे दिया। इमरान खान इसके बाद पूरी तरह कट्टर पंथियों की शरण में चले गए। जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। कट्टरपंथियो के समर्थन से उनकी सीटें भी बढ़ी,लेकिन वो सत्ता से दूर ही रहे। 2013 के चुनाव के बाद उन्हें ये समझ आ गया कि महिलाओं और नोजवानों के समर्थन के बिना उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है।

    इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से की शादी

    2015 में इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से शादी कर ली। लेकिन इन दोनों के बीच का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला। माना यही गया कि रेहम खान से शादी कर के इमरान ने खुद को पारिवारिक सोच वाले नेता के रूप में दिखाने का दौर चला था।लेकिन तालाक के बाद रेहम खान ने उनकी बख्खिया उधेड़नी शुरू कर दी। रेहम के आरोपो का सिर्फ एक ही उपाय था कि वह खुद को अल्लाह का नेक बंदा साबित करे। इसके लिए उन्होंने फिर से शादी कर ली।

    6 महिने पहले बुशरा की भी से की तीसरी शादी

    2018 के चुनाव से लगभग 6 महिने पहले बुशरा की भी से उन्होंने तीसरा निकाह किया। जो खुद को सूफी पीर बताती है। जिन्हें पाकिस्तान में पिंकी पीर के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है इमरान आध्यात्मिक सलाह लेने के लिए पिंकी पीर के पास गए थे। जिसके बाद पाकिस्तान की सियासत में बुशरा की खूब चर्चा हुई। आरोप लगा कि पति इमरान की कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास में बुशरा जिंदा मुर्गा जलाया। जादू-टोना कर किया। इन आरोपो से इमरान खान को फायदा ही हुआ। पाकिस्तान के लोग उन्हें धार्मिक सोच वाला नेता मानने लगे। आपको बतादे बुशरा की भी ने ही इमरान के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी। इमरान के खिलाफ अविश्वास के प्रस्ताव के शोर के बीच भी ये हल्ला मचा था कि बुशरा की भी के पूर्व पति और रिश्तेदारो ने इमरान के राज मे मौटा पैसा कमाया। भ्रष्टाचार के छींटे इमरान खान पर भी पड़े। तो उनका बुशरा की भी से झगड़ा हुआ।तो पाकिस्तान के लोगों ने इसे बुरे दिन का संकेत माना। लेकिन इस सब के बावजूद इमरान का यही दावा रहा कि कि उनकी पारी अभी भी जारी है।

  • बुलेरों गाड़ी में दो जिंदा जले हुए नर कंकाल मिलने से हड़कंप,बजरंग दल पर आरोप

    बुलेरों गाड़ी में दो जिंदा जले हुए नर कंकाल मिलने से हड़कंप,बजरंग दल पर आरोप

    हरियाणा के भिवानी से एक बेहद ही इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरसअल यहां पर जले हुए और जुनैद और नासिर के रूप में हुई है।एक बुलेरों गाड़ी में दो जिंदा जले हुए नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इनकी पहचान नासिर  हैं। जो कि राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले है। परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें किडनैप करके जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों के शव कंकाल बन चुके थे। हालांकि अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। मृतक जुनैद के भाई जाफर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई जुनैद गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ बोलरो से भरतपुर के गांव पीरुका जोथरी गए थे। जहां रास्ते में बजरंग दल और गोरक्षक दल ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें पीरुका गांव के जंगल में ले गए। वहा दोनों को बुरी तरह पीटा गया जिसके बाद वो दोनों को बेहोशी की हालत में हरियाणा के लोहारू ले गए और वहां बोलरो के अंदर उन्हें जिंदा जला दिया। मृतक जुनैद के भाई जाफर ने इसके लिए बजरंग दल के गोरक्षा विभाग के प्रांत संयोजक मोनू नूंह और श्रीकांत और लोकेश सिंगला सहित आठ से दस लोगों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।