Site icon

UP में Election commission को सेंध लगाने की कोशिश, फर्जी Aadhar की खेप पकड़ी गई| The News15

UP Election 2022: गाजियाबाद शहर (Ghaziabad city) कोतवाली पुलिस (Police) को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी. जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी आधार (Fake Aadhar) कार्ड बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग में शामिल 6 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया. यूपी समेत 5 राज्यों (state) में कुछ दिनों बाद से चुनाव (election) शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाएं चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं.

Exit mobile version