The News15

मीट का बकाया मांगने पर नाबालिक से रेप का प्रयास

Spread the love

-हत्था थाना को दिया आवेदन
-कार्यवाई की मांग 

बंदरा। मुर्गा मीट की बकाया राशि मांगने को लेकर हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की(17) के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।मामले में हत्था पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि इस दौरान चीखने-चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जूट गयी। जिससे दुष्कर्म का प्रयास विफल रहा। पीडिता द्वारा एक लिखित आवेदन हत्था थाना को दिया गया है।जिसमें कहा है कि वह कल देर शाम पियर थाना क्षेत्र के एक हाट स्थित अपने दूकान से घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपित अपने घर से निकल कर आया और गाली देने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा। साथ ही कपड़े फार कर नंगा कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। चिल्लाने पर लोगो की भीड़ जुट गई। जिससे दुष्कर्म की शिकार होने से बच गयी। आवेदन में मनोज चौधरी एवं अन्य को आरोपित करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं हत्था थाना के अध्यक्ष शोहित यादव ने इस तरह की मामले से इनकार किया है।