The News15

एटीएस करेगी गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच, टेरर लिंक से नहीं किया है इनकार 

Spread the love

द न्यूज 15  
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर पीएसी जवानों पर हमले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है। इस हमले के पीछे आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया है। उत्तर पुलिस का कहना है कि घटना के आतंकी लिंक से इनकार नहीं कर सकते हैं।
दरअसल इंजनीयरिंग कर चुके मुर्तजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मठ के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले के दौरान मुर्तजा को धार्मिक नारे भी लगाते हुए देखा गया है। हमला करते हुए मुर्तजा मंदिर के अंदर घुसने का भी प्रयास कर रहा था। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि ”एक व्यक्ति  जबरन मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था। एडीजी के अनुसार आरोपी की पहचान अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
एडीजी ने बताया है कि केस को एटीएस को भेज दिया है। उनका कहना है कि वे लोग इस वारदात को टेरर एंगल से इनकार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच की मांग की है। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि  आरोपी  धार्मिक नारा लगाते हुए जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था।  लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। उनका कहना है कि इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।