Site icon

Atiq Ahmad: जिस गैंगस्टर से जज तक डरते थे, उसकी कहानी क्या है?

बुलडोज़र बाबा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के राज में प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हर एक दिन नए खुलासे हो रहे हैं। CM Yogi के माफिया नेटवर्क को मिट्टी में मिला देने के एलान के बाद पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद के नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में पुलिस ने कय्यूम अंसारी, जो की अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद का मददगार है उसे नेपाल से गिरफ्तार किया। इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले बांदा से उमेश हत्याकांड में मारे गए बदमाश अरबाज के फूफा और अतीक गैंग के बेहद करीबी और शातिर गुर्गे वहीद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले उमेश पाल की हत्या से कथित रूप से जुड़े दो लोग अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को 27 फरवरी और 6 मार्च को पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया था। अब सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली गुंडे, जो बाद में 5 बार विधायक और एक बार सांसद भी रहा, उसकी अपराध की दुनिया में कहानी कब और कैसे शुरु हुई?क्या है इसका Background?

Exit mobile version