कल कितने बजे बंद हो जाएंगे राजीव चौक स्टेशन के गेट, नए साल के जश्न से पहले जानें मेट्रो की गाइडलाइन

नया साल आने में थोड़ा ही समय रह गया हैं और बात करे दिल्ली एनसीआर की तो दिल्ली वालो के लिए उनकी मनपसंद जगह राजीव चौक यानी सीपी है.
यहाँ पर लोग दूर दूर से घूमने आते हैं। पर ऐसा माना जा रहा हैं की नए साल पर ज़्यदा भीड़ होने की सम्भावना हैं जिसको लेकर सुरक्षा की व्यवस्था भी चाकचौबंद रहेगी। इस पर दिल्ली मेट्रो गाइड लाइन के मुताबिक कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। फैसले के मुताबिक रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट नहीं लिया जा सकेगा।

नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं. 36 घंटे से भी कम का समय 2024 की शुरुआत में रह गया है। जाहिर सी बात है लोग नए साल पर घरों से बाहर निकलेंगे और दिल्ली में राजीव चौक घूमने वालों की पसंदीदा जगह होती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला किया है कि 31 दिसंबर की शाम को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट पर रोक होगी। ऐसा इसलिए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सके हालांकि नए साल की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर की शाम पैसेंजर्स पहले ही की तरह स्टेशन पर दाखिल हो सकेंगे। लोग आखिरी मेट्रो तक राजीव चौक स्टेशन में इंटर कर सकेंगे. बस राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर इस दौरान मनाही होगोी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों से डीएमआरसी ने अपील की है कि वे समय रहते ही अपनी यात्रा की प्लानिंग नए सिरे से कर लें। ताकि किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो वैसे भी आम दिनों में राजीव चौक पर काफी भीड़ होती हैं। पर नए साल को देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *