Site icon

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बरसत में निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण

साढ़े 3 करोड रुपये की राशि से निर्माणाधीन नाला व सडक़ों की मजबूतीकरण कार्य का लिया जायजा 

करनाल (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण रविवार को अचानक बरसत गांव में पहुंचे और करीब साढ़े 3 करोड रुपये की लागत से गांव में चारों तरफ से प्रवेश करने वाली सडक़ों की मजबूती व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहें नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्री कल्याण इस मौके पर ग्रामीणों से मिलें और गांव में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर अधिकारी व ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए कि विकास कार्यो में प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही इन कार्यो को पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े तथा लंबे समय से आ रही दिक्कत से निजात मिल सके। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के प्रयासों से लगातार घरौंडा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है।

Exit mobile version