बिहार में पहली बार होगा ‘एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025’

पटना | दीपक कुमार तिवारी।

बिहार खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार राज्य में ‘एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025’ का आयोजन किया जाएगा। राजगीर में 9 और 10 अगस्त को होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में रग्बी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए।

समझौते पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, रग्बी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकुश अरोड़ा और बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति समेत कई खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

बिहार में रग्बी का बढ़ता दबदबा:

महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि बिहार में पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी होना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि बिहार के खिलाड़ी रग्बी में लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में बिहार की महिला टीम ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता, वहीं स्कूल गेम्स में बालक और बालिका दोनों टीमों ने सभी वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की। बीते तीन वर्षों में बिहार की रग्बी टीमों ने 21 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते हैं, जो इस खेल के प्रति खिलाड़ियों के जुनून को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी ही वह खेल है जिसने बिहार को अलग पहचान दी है। यह राज्य की प्राथमिकता वाले 14 खेलों में शामिल है। सरकार हर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जिस खेल में मेडल जीतने की संभावना अधिक होती है, उसे विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है।”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की खेल उपलब्धियां:

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है। हाल ही में सेपक टकरा वर्ल्ड कप के आयोजन की घोषणा हुई थी, जो 20 से 25 मार्च तक पटना में होगा। इसके अलावा महिला कबड्डी विश्व कप और हीरो एशिया कप हॉकी भी राजगीर में आयोजित होंगे। मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की भी मेजबानी बिहार करेगा।

एशियाई स्तर पर बिहार को मिला बड़ा अवसर:

रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने कहा कि बिहार की बढ़ती खेल प्रतिष्ठा और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित करने की क्षमता को देखते हुए यह टूर्नामेंट यहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, “बिहार के खिलाड़ी रग्बी में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है, जो अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक है।”

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हांगकांग, चीन, थाईलैंड, मलेशिया, चीनी ताइपे, यूएई, सऊदी अरब, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, किर्गिस्तान और नेपाल जैसे देशों की 8 पुरुष और 8 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता सिर्फ एशिया के शीर्ष 8 रग्बी राष्ट्रों के लिए आरक्षित है, जो इसे और भी खास बनाता है।

बिहार की खेल नीति को मिला वैश्विक मंच:

बिहार सरकार की खेल नीति और राज्य में खेल अधोसंरचना के विकास का असर अब अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के रूप में दिखने लगा है। यह आयोजन बिहार को वैश्विक खेल मानचित्र पर और मजबूत स्थान दिलाने में सहायक होगा।

  • Related Posts

    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। अगर आप अपने मकान में किराएदार…

    Continue reading
    फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे जिला स्तरीय बहुहितभागी बैठक किया गया

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    • By TN15
    • May 21, 2025
    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    गलत तो युद्ध के बीच भी जानकारी देना गलत है!

    • By TN15
    • May 21, 2025
    गलत तो युद्ध के बीच भी जानकारी देना गलत है!

    सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने पीएम से फिलिस्तीन पीड़ितों को सहायता देने की मांग! 

    • By TN15
    • May 21, 2025
    सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने पीएम से फिलिस्तीन पीड़ितों को सहायता देने की मांग! 

    काफी ग्लैमरस लाइफ रही है ज्योति मल्होत्रा की!

    • By TN15
    • May 21, 2025
    काफी ग्लैमरस लाइफ रही है ज्योति मल्होत्रा की!

    फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे जिला स्तरीय बहुहितभागी बैठक किया गया

    • By TN15
    • May 21, 2025
    फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के शेप सभागार मे जिला स्तरीय बहुहितभागी बैठक किया गया

    मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कल्याण मंडप का हुआ भूमि पूजन

    • By TN15
    • May 21, 2025
    मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कल्याण मंडप का हुआ भूमि पूजन