Site icon

लालू परिवार की जमीन जब्त कर आश्रम खुलेगा : नीरज

न्यूज़ 15 ब्यूरो

बिहार शरीफ । जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला। नीरज कुमार ने कहा कि लालू परिवार के पास सिर्फ पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन है। 2024 में सरकार बनने के बाद इन सभी जमीन को जब्त किया जाएगा और अनाथालय आश्रम, वृद्धा आश्रम आदि खोला जाएगा।नीरज कुमार बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है।

नीरज कुमार ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज रखे और बताया कि लालू परिवार के पास कहां कितनी जमीन है। कहा कि जमीन की कीमत 486 करोड़ रुपये है।नीरज कुमार ने दावा किया को वह जो आंकड़ा दिखा रहे हैं वो गलत है तो तेजस्वी यादव मानहानि का मुकदमा दर्ज करें।

नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव बराबर कहते हैं कि संविधान और आरक्षण खतरे में है। कौन माई का लाल पैदा लिया है जो आरक्षण और संविधान पर खतरा पैदा करेगा? जो संविधान के खतरे के बारे में बोल रहे हैं उसी संविधान के तहत लालू यादव जेल गए थे। इस लोक सभा चुनाव में एक भी सीट महागठबंधन को नहीं आएगी । पिछली बार का देख लीजिए, 2019 में यही तेजस्वी यादव स्टार प्रचारक थे।

Exit mobile version