Site icon The News15

Ashok Gehlot Corona Positive : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Rajasthan CM Covid Positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले में बढ़ है। मैं स्वयं भी हल्के लक्ष्णों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब भी सावधानी बरते और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके अलावा यह भी जानकारी यह भी मिली है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोविड की चपेट में आ गई है। राजे ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड की जांच में मेरी रिपोेर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकोंं की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे । वे अपनी जांच करवाए और सावधान रहें।

Exit mobile version