आसनसोल नगर निगम का फरमान, गार्बेज टैक्स से व्यवसायी हुए हलकान

0
67
Spread the love

संजीत मोदी

आसनसोल नगर निगम के द्वारा छोटे बड़े सभी व्यापारी के लिए गार्बेज टैक्स लागु की है इससे व्यवसायी के उपर अतिरिक्त टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा ।आसनसोल नगर निगम हमेशा व्यवसायी के लिए सहयोग के साथ संबंध स्थापित करना चाहती है लेकिन कभी दाव उल्टा पड़ जाता है गार्बेज टैक्स को लेकर सभी व्यवसायी के मन मे रोष व्याप्त है पहले ट्रेड लाइसेंस के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता था अब गार्बेज टैक्स लगने से अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगी जिससे हम आगामी भविष्य मे बहुत परेशानी होगी ।
आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभुनाथ झा ने बताया कि ईस गार्बेज टैक्स का हम विरोध करते हैं अगर इस टैक्स को वापस नही लिया गया तो सड़क पर उतरकर प्रतिवाद करेंगे, इस गार्बेज टैक्स के विरुद्ध आसनसोल नगर निगम के मेयर, निगम कमिश्नर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस गार्बेज टैक्स को वापस लेने के लिए पत्र भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here