प्राण प्रतिष्ठा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, ‘मुसलमानों ने 500 साल पढ़ी नमाजें, उनसे सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद

Ram Mandir Opening : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी ने पूरे देश को भगवा रंग से आट दिया है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से सिस्टमैटिक तरीके से बाबरी मस्जिद को छीनने का आरोप लगाया है।

उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नैरेटिव को चुनौती देते हुए दावा किया कि बाबरी मस्जिद को सिस्टमैटिक ढंग से भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया था, जबकि वे वहां 500 साल से नमाज पढ़ रहे थे। जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के सीएम थे, तो रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गईं थीं और फिर उन्हें निकाला नहीं गया.”

कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उस समय वहां के कलेक्टर नायर साहब थे। उन्होंने मस्जिद बंद करवा कर वहां पूजा शुरू कर दी। इसके बाद 1986 में मुसलमानों को बिना सुने मस्जिद के ताले खोल दिए गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *