Site icon

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – हमने देश का नमक खाया है या मोदी का

द न्यूज 15

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्याक और मुस्लिम मतदाताओं से साथ आने की अपील की। साथ ही ओवैसी ने सपा, बसपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा सहित योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री मुस्लिम लोगों के हित की जो बात करते हैं, वह सब झूठ और बकवास है।
ओवैसी कहा, ‘आज तक मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिये कुछ भी देश और प्रदेश की सरकारों ने नहीं किया। वहीं, सीएम योगी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम देश का नमक खाते हैं उन दोनों का नहीं. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आजकल मुस्लिम महिलाओं से मुहब्बत हो गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब आवारा जानवरों के गोबर से दौलत पैदा करने का नया जुमला दे रहे हैं।

Exit mobile version