द न्यूज 15
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें अब चकाचक हो जाएंगी। न केवल वे साफ सुथारी होंगी बल्कि् उनमें अब यात्रियोंं को खुशबू भी आएगी। गर्मी में पसीने की बदबू इस खूुशबू से दूर होगी। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंत्री पद संभालने के बाद अधिकारियों को बसों को साफ सुधरी करने और फ्रेशनर से खुशबूदार बनाने के आदेश दिये हैं।
मंत्री के निर्देशों के तहत अब रोज बसों के अंदर झाड़ू लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जाएगा। सीटों के नीचे भरे पड़े कचरे को निकाला जाएगा। बसों को बाहर की तरफ से गीले कपड़े से साफ किया जाएगा। शीशों की डिटर्जेन्ट और हैन्ड हेल्ड वाइपर से सफाई की जाने की व्यवस्था की है। बसों के अंदर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाया करेगा। मंत्री ने आदेश दिया है कि रास्ते में पड़ने वाले सभी बस स्टेशनों पर बसों की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। मंत्री का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा एवं आरामदेह यात्रा उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री का कहना है कि मौजूदा समय में कोविड-19 का प्रभाव कम हो गया है। अब परिवहन निगम की बसों का संचालन भी सामान्य हो गया है। उन्होंने कहा है कि बसों में यात्रा करने वालों को साफ-सुथरी बस में सुखमय यात्रा कराना उनका उद्देश्य है।