जहरीले सांप के साथ डांस कर रहा था कलाकार, लाइव परफॉर्मेंस में काटा

0
12
Spread the love

 मधेपुरा। अगर आप भी जहरीले सांपों के साथ खिलवाड़ करते हैं तो आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सहरसा में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत पर डांस करना एक कलाकार को भारी पड़ गया। जहरीले सांपों के साथ डांस करते हुए एक सांप ने कलाकार के हाथ में डस लिया जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्मी गीतों पर स्टेज पर डांस कर रहा एक कलाकार एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3-3 कोबरा सांप के साथ प्रदर्शन कर रहा था। डांस का दौर चल ही रहा था कि हाथ में सांप लिए कलाकार को एकाएक सांप ने डस लिया।
इधर सांप के डसने के बावजूद कलाकार थोड़ी देर तक स्टेज पर डांस करता रहा लेकिन सांप का जहर जैसे-जैसे कलाकार के शरीर में चढ़ता गया वैसे-वैसे उसकी तबियत बिगड़ती गई। इसके बाद डांस कर रहा कलाकर बेहोश होकर वही स्टेज पर ही गिर पड़ा। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नम्बर- 06 में छठ पूजा के समापन पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था और इसी दौरान यह घटना घटी। जख्मी कलाकार की पहचान मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत चिकनी खाड़ निवासी 18 वर्षीय गौरव कुमार शर्मा के रूप मे हुई है। सहरसा के रकिया बिजलपुर वार्ड 06 में छठ पूजा के समापन के दौरान बीते 9 नवंबर शनिवार की रात वह डांस कर रहा था। इसी दौरान सपेरे द्वारा लाए गए सांपों के साथ वो डांस करने लगा जिसके बाद कोबरा सांप ने उसके बाएं हाथ में डस लिया।
हादसे के शिकार हुए कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि कई साल से वे इस तरह का प्रोग्राम करते आ रहे हैं अलग-अलग जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलते हैं और लोगों को मनोरंजन कराते हैं पहली बार इस तरह की घटना हुई है। गौरव ने बताया, नगीना डांस के धुन पर हम सभी लोग डांस कर रहे थे और सामने में कोबरा सांप को रखा गया था। इस बीच कोबरा सांप ने हाथ पर डस लिया लेकिन उस समय पर कुछ पता नहीं चल थोड़ी देर बाद चक्कर आना शुरू हो गया और देखते ही देखते स्टेज पर ही बेहोश हो गया। इसके बाद दोस्तों द्वारा उसे तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां सांप का जहर नहीं निकला फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here