The News15

धान एवं मूंग के नवीनतम प्रभेद का बीज निःशुल्क वितरण

Spread the love

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर (बिहार) पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति कृषको को समस्तीपुर जिले के प्रखंड-पूसा के विभिन्न ग्राम पंचायत- हरपुर पूसा में निःशुल्क बीज वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा के.के. सिंह ने अनुसूचित जाति के कृषकों को बीज वितरित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कृषको को अधिक आय प्राप्त करने के लिए धान एवं मूंग की अधिक पैदावार प्राप्त करने की नवीन उत्पादन तकनिकी की जानकारी प्रदान किए।

इस कार्यक्रम में पंचायत राज दक्षिणी हरपुर पुसा, पंचायत भवन मुखिया विजय कुमार साह, डाॅ.के के सिह, मीरा पाण्डेय ,रंजीत राय, भोला पासवान, पप्पू कुमार, उमाशंकर राय आदि ने मिलकर 300 सौ वैग धान, किस्म पी एन आर -381, तथा मुंग पुसा विशाल वितरण किया गया।