बीजेपी प्रवक्ता ने होली खेलने के बाद कार्यकर्ताओं से पूजा करने की बात पर दिल्ली के सीएम को करार दिया नौटंकीबाज
अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल बौखला गये हैं। वे अब अनाश शनाप बातें कर रहे हेैं। जो अरविंद केजरीवाल न्यायपालिका पर विश्वास करने की बात करते रहे हैं वे अब मनीष सिसोदिया और सत्यंेद्र जैन को छुड़ाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से भगवान की पूजा करने की बात कर रहे हैं। यह बात दिल्ली बीजेपी नेता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज की तारीख में बड़े परेशान हैं। वह बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके कह रहे है कि होली खेलेंगे कार्यकर्ता भी जमकर होली खेलें पर होली खेलने के बाद भगवान की पूजा जरूर करना। हालांकि यह पूजा उन्होंने देश के लिए करने की बात कही है पर आज से पहले तो केजरीवाल ने होली पर इस तरह की बातें अपने कार्यकर्ताओं से नहीं की थी। मतलब यह पूजा देश के लिए न कर मनीष सिसोदिया की रिहाई के लिए की जा रही है। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि केजरीवाल इस तरह की नौटंकी करने के बजाय अपने गिरेबां में झांके कि वे तो राजनीति बदलने आये थे। दूसरे दलों को बेईमान बता रहे थे। अब भ्रष्टाचार के मामले में खुद दूसरे दलों से भी आगे निकल गये हैं।
सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जब केजरीवाल को कोर्ट पर विश्वास है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए। यदि केंद्र सरकार या सीबीआई कुछ गलत कर रही है फिर केजरीवाल कोर्ट क्यों नहीं जाते ? उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं दी तो केजरीवाल की समझ में आ गया है कि अब मनीष सिसोदिया जल्द जेल से बाहर नहीं आने वाले हैं।
सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि यदि थोड़ी बहुत गैरत केजरीवाल में बची है तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल के एक-एक कर सभी मंत्री जेल जाएंगे। उनका कहना था कि कट्टर ईमानदार बनने का दावा करने वाले केजरीवाल भ्रष्टाचार के मामले में दूसरे दलों से भी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। जिस तरह से रेत के ढेर की तरह आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है उसी तरह रेत के ढेर की तरह ही ढह जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पंजाब अराजकता की ओर जा रहा है। वहां पर खालिस्तानी कानून को हाथ में लिये घूम रहे हैं वहीं केजरीवाल दिल्ली में भी जंगलराज बनाने पर आतुर हैं जिसे बीजेपी नहीं बनने देगी।