
अनुप जोशी
दुर्गापुर : दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से दिन-ब-दिन विमान की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी दुर्गापुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा चल रही है। यहां से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु के बाद अब तीन अन्य प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है। आने वाले समय में यहां से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी शुरू होने की योजना है। इसलिए इस एयरपोर्ट की उपयोगिता बढ़ती जा रही है इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जा रही है। यहां पर सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट एपीएसयू का निर्माण किया गया है। गुरुवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने नवनिर्मित एपीएसयू का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट के डायरेक्टर कैलाश मंडल ने पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी और डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता का स्वागत किया।
नवनिर्मित एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और इसमें 48 बेड की व्यवस्था की गई है। काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट के डायरेक्टर कैलाश मंडल ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो 30 अगस्त से भुवनेश्वर, गुवाहाटी और बागडोगरा के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रही है। भुवनेश्वर के लिए डेली फ्लाइट मिलेगी, जबकि गुवाहाटी के लिए सप्ताह में तीन दिन और बागडोगरा के लिए सप्ताह में चार दिन इंडिगो का विमान उड़ान भरेगा। इन तीन प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने से सिर्फ आसनसोल दुर्गापुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी काफी सुविधा होगी।