The News15

पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण की मंजूरी, जल्द भर सकेंगे उड़ान

Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बिहार को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। चार महीने के भीतर इस टर्मिनल का निर्माण पूरा होने की संभावना है, जिससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को सीधी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।

23% कम लागत में बनेगा टर्मिनल:

AAI के टेंडर के तहत इस टर्मिनल भवन का निर्माण कुल ₹33.99 करोड़ की लागत से किया जाएगा, जो अनुमानित ₹44.15 करोड़ से 23% कम है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम एजेंसी का चयन किया जा रहा है, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एयरपोर्ट:

पूर्णिया एयरपोर्ट “स्टेट ऑफ द आर्ट” सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें कुल पाँच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे। इसे अगले 30-40 वर्षों की यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

अंतरिम टर्मिनल से जल्द शुरू होंगी उड़ानें:

मुख्य टर्मिनल बनने से पहले एक अंतरिम टर्मिनल भवन ‘पोर्टा कांसेप्ट’ पर तैयार किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सके। AAI के डीजीएम (इंजीनियरिंग) को इस प्रोजेक्ट का प्रभारी बनाया गया है और ठेकेदार को जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रगति यात्रा के बाद काम में तेजी:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का दौरा किया था और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से इस परियोजना पर कार्य तेज कर दिया गया है।

नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड को भी मिलेगा फायदा:

पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल और कोसी के अलावा नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों को भी हवाई सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।