आरसीसी पुलिया का एप्रोच धंसा, बना खतरनाक गड्ढा

0
45
Spread the love

हादसों की बढ़ी आशंका,  गाड़ियों का परिचालन बना खतरनाक

बन्दरा। प्रखंड के केवट्सा-सकरी-हत्था मुख्य पथ में चांदपुरा-खनुआ के पास बना आरसीसी पुलिया का एप्रोच धंस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के वजह से यह और जानलेवा और खतरनाक बनता जा रहा है। पुलिया के उत्तर और पूर्व दिशा में तकरीबन कुआं की तरह 6-7 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। जिसमें लगभग पूरा इंसान भी समा सकता है। जाने-अनजाने या रात के अंधेरों में वाहनों के परिचालन के दौरान पैदल-साइकिल या बाइक सवार यहां कभी भी हादसे का शिकार बन सकता है।छोटे-बड़े वाहन भी दुर्घटना की शिकार हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here