महिला पुरस्कारों के लिए अब 2 दिसंबर तक करें आवेदन : सीमा प्रसाद

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिए जा रहे पुरस्कार

करनाल, (विसु)। जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राज्य स्तर पर अवार्ड देने की घोषणा की गई है। जिन महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त की गई है, वे जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में ऑफलाईन माध्यम से अब 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं।

सीमा प्रसाद नेे विभिन्न पुरस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों के दौरान भी जनसेवा में सराहनीय कार्य किया गया हो व अन्य महिलाओं व बच्चों के लिए रोल मॉडल रही हों, उन्हें इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड के तहत एक लाख पचास हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत जिन महिलाओं द्वारा अपने जीवन में जोखिम उठाकर कोई बहादुरी का कार्य किया गया हो, उन्हें एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड में महिला पंचायत नेता, ब्लाक समिति की महिला अध्यक्ष/सदस्य, जिला परिषद की महिला अध्यक्ष/सदस्य, नगर निगम की महिला अध्यक्ष/सदस्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि महिला साक्षरता, स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह व लिंगानुपात में सुधार इत्यादि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो, ऐसी महिलाओं को एक लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। इसी प्रकार से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के तहत जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो तथा जिनके द्वारा रचनात्मक कार्य, सराहनीय कार्य, प्रशासनिक कौशल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो एवं जिन्होंने समाज व राष्ट्र की जनसेवा/भलाई के नाम ताउम्र समर्पित की हो, उन महिलाओं को 51 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वुमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड के तहत जिन महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित क्षेत्र में कार्य या कोई सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की गई हो अथवा खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त की गई हो उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिन महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर प्रशंसनीय कार्य किया हो या महिलाओं की शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकने, टीकाकरण या पोषण सम्बंधित कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है, उन महिलाओं को 21 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। इसी प्रकार से सरकारी कर्मचारी श्रेणी में जिन महिलाओं द्वारा महिलाओं के हितों के लिए विशेष रूप से नैतिक कार्यों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो, उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में जिन महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर महिला कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की हो और पिछले 5 वर्षों में प्रशंसनीय कार्य किए हों, उन्हें इनाम राशि स्वरूप 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला उद्यमी श्रेणी में जिन महिलाओं द्वारा व्यापार व उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया हो, उन्हें 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रेणी में भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष आये हुए नामांकन में से चयन करेगी उन्हें 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त पुरस्कार लेने की पात्र महिलाएं अपना आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर 2 दिसम्बर तक जमा करवा सकती हैं।

  • Related Posts

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    ऋषि ​तिवारी नई दिल्ली। स्वच्छता का संदेश भाजपा…

    Continue reading
    नोएडा में मिला कोरोना वायरस का पहला केस!

    नोएडा। नोएडा में हाल ही में कोरोना वायरस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!