The News15

28 को आयोजित होने वाली रैली और प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील

Spread the love

उदयपुर। केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों, केंद्र  सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, कृषि, खाद्य सुरक्षा  जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कटौती करने के खिलाफ, बेरोजगारों को रोजगार देने, महंगाई  और  भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, आदिवासियों, दलित, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर रोक  लगा अत्याचारियों के खिलाफ  कठोर कार्यवाही करने, कच्ची बस्ती वासियों को पट्टे देने, स्ट्रीट वेंडर्स की बेदखली पर रोक लगा उन्हें लाइसेंस देने , सहारा, आदर्श  जैसी क्रेडिट सोसाइटी में  निवेशकों की जमा राशि भुगतान करने, यू आई टी , कच्ची  बस्ती वासियों को पानी, बिजली जैसी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट  पार्टी (मार्क्सवादी) के देशव्यापी आह्वान  पर  28 फरवरी  को 11:00 बजे टाउन हॉल से  रैली निकाल जिला कलेक्टर कार्यालय उदयपुर प्रदर्शन कर  सभा आयोजित की जाएगी ।साथ ही  प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री  के नाम जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन  दिया जाएगा ।