Apj abdul kalam Birth Anniversary : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने याद किए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम : देवेन्द्र अवाना

जिंदगी के हर मोड़ पर कलाम रहे बेमिसाल : देवेन्द्र गुर्जर

नोएडा । सेक्टर 11 स्थित कार्यालय पर भारतीय सोशलिस्ट मंच ने भारत के मिसाइल मैन के रूप में लोकप्रिय भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल है उन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद वह कर दिखाया जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए मुश्किल है डॉक्टर कलाम की सफलता उनकी गहन सोच का प्रणाम था उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियों को प्राप्त किया और देश विदेश में सर्व गर्व से ऊंचा किया
दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिनका पूरा जीवन ही प्रेरणादायक हो।
इस मौके पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि भारत के महान वैज्ञानिक तथा पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम निश्चित तौर पर एक ऐसे ही व्यक्ति थे। भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कही एक-एक बात हमें एक सच्चे, अच्छे और जिम्मेदार इंसान बनने के लिए आज भी प्रेरित करती है।
कहा जाता है कि खुद अपने हाथों से बहुत सारे थैंक्यू नोट्स लिखते थे। एक बार एक व्यक्ति ने उनकी एक पेंटिंग बनाई और उसे उन्होंने राष्ट्रपति भवन भेजा। डा. कलाम को वह पेंटिंग बेहद पसंद आई और फिर उन्होंने अपने हाथों से थैंक्यू नोट लिख कर उस व्यक्ति को धन्यवाद कहा।
राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब्दुल कलाम की सादगी और उनके आदर्श देश के महान् वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् डा. एपीजे अब्दुल कलाम सच्चे अर्थों में ऐसे महानायक थे, जिन्होंने अपना बचपन अभावों में बीतने के बाद भी पूरा जीवन देश और मानवता की सेवा में व्यतीत कर दिया।
इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह अवाना, देवेन्द्र गुर्जर, नरेन्द्र शर्मा,गौरव मुखिया, पप्पू राम, गुलशन चावला, सुनील,अजीत, संजय सिंह सोहनलाल जवाहरलाल आदि लोग शामिल हुए

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *