Site icon The News15

मोहम्मद जुबैर पर बोले अनुराग ठाकुर-फैक्टचेकर और नफरत फैलाने वालों में अंतर समझना होगा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को संसद में कहा कि फैक्ट चेकर और उसके नाम पर समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों के बीच के अंतर को समझना जरूरी है। अनुराग ठाकुर आरजेडी सांसद मनोज झा के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। अनुराग ठाकुर ने संसद में गुरुवार को कहा कि कौन समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास करती है। यदि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो फिर कानून अपने मुताबिक काम करेगा। मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए मनोज खा ने पूछा था कि समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों से निपटने के लिए क्या प्रक्रिया है।
आल्ट न्यूज के फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को ही जमानत मिली थी। उन्हें यूपी में दर्ज ६ एफआईआर में सुप्रीम कोर्ट न राहत देते हुए अंतरिम बेल का आदेश दिया था। इसके बाद वह कल शाम को जेल से बाहर आये थे। मनोज झा ने कहा था कि मैं कहना चाहूंगा कि जिन लोगों के भाषणों के चलते समाज में वैमनस्यता फैलती है, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। लेकिन फैक्ट चेकर्स के खिलाफ कार्रवाई हो जाती है। जैसा कि हमने पिछले दिनों देखा है। इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखबारों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज होने पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से फैसला लिया जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं आईटी मिनिस्ट्री की ओर से प्रसारित कांन्टेट पर कार्रवाई की जाती है।

Exit mobile version