किया जाये गांवों में किरायेदारों और दुकानदारों का वेरिफिकेशन
नोएडा। अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान झुग्गी झोपड़ियां और दिल्ली सीमा से सटे हुए गांव में किरायेदारों दुकानदारों का वेरिफिकेशन किए जाने की मांग की है। देखने में आ रहा है कई जगह बांग्लादेशी घुसपैठिया हो सकते हैं क्योंकि दिल्ली में एलजी के आदेश पर जिस तरह से दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है उसे दिल्ली की सीमा से सटे हुए एरिया में यह लोग आ सकते हैं वैसे भी सैकड़ों की संख्या में रोज कबाड़ी दिल्ली सीमा की तरफ से कबाड़ी रिक्शा के माध्यम से आते हैं बहुत से असामाजिक तत्व गांव में किराएदार के तौर पर भी हो सकते हैं। इन सब की बहुत कड़ाई से जांच किए जाने की जरूरत है पुलिस कमिश्नर नोएडा और जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया जाता है। नोएडा आर्थिक जोन है जो उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर है बड़ी तादाद में यहां खाली जमीनों पर झोपड़ी बसी हुई है अलग-अलग इलाकों में जो कूड़ा कबाड़ का काम करते हैं खासतौर पर उनकी जांच किए जाने की जरूरत है आतंकवादी विरोधी मोर्चा पूर्व में भी सुझाव और सहयोग पुलिस प्रशासन के साथ साझा करता रहा है देश अपने प्रदेश और अपने शहर की सुरक्षा हमेशा मजबूत रहे इसके लिए बांग्लादेशी यो रोहनिया घुसपैठियों की जांच किया जाना की आवश्यकता है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन से हम आग्रह करते हैं इन पर सख्त कार्रवाई करें मीटिंग में आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित संयोजक गुलशन शर्मा आशीष शर्मा एडवोकेट ध्रुव शर्मा एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।