The News15

कब्रिस्तान की चहारदीवारी तोड़ असामाजिक तत्वों ने फैलाने की कोशिश की अशांति

Spread the love

 ग्रामीणों ने थाना में दिया आवेदन

तुरकौलिया। असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में अशांति फैलाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। प्रखंड क्षेत्र के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 स्थित कवलपुर कांही टोला में स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं, कब्रिस्तान के अंदर शराब का रैपर भी फेंका हुआ पाया गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका गहरा गई है।

इस घटना के बाद कवलपुर कांही टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया कि जब ग्रामीण शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चहारदीवारी का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है और अंदर शराब के रैपर फेंके हुए थे।

ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में हाजी अख्तर हुसैन, अजमल कमाल उर्फ लाल, मीर जाहिर, अमजद हुसैन, सैयद मैनुद्दीन, फारूक आजम, आरिफ आलम, शाहबाज आलम, मुख्तार हुसैन और इम्तियाज आलम सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना समाज में सौहार्द बिगाड़ने के लिए जानबूझकर की गई साजिश प्रतीत होती है। उन्होंने थानाध्यक्ष सुनील कुमार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहे।