पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाक पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है।आपको बता दें इस वक़्त जो पाकिस्तान के हालात है उससे हर कोई परिचित है! ऐसे में पाकिस्तान दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रहा है, हाल ही में पाकिस्तानी पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमारे पास इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं और कुशल कारीगर है। हम इन संपत्तियों को खुशहाली और क्षेत्र में शांति लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि दोनों देश विकास कर सकें। यह हम पर ही निर्भर है कि हम शांतिपूर्वक ढंग से रहें और प्रगति करें या एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए अपना समय और संसाधन दोनों खराब करें।”