बारह पत्थर में ड्रग के ओवरडोज से एक और युवा की मौत

0
10
Spread the love

समस्तीपुर। शहर के बारह पत्थर मुहल्ले में ड्रग्स के ओवरडोज से एक और युवा की मौत पर मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शहर में ड्रग रोकने पर विफल होने का पुलिस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ड्रग की आपूर्ति और इस्तेमाल के बारे में पुलिस को जानकारी है, बाबजूद वो कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले समस्तीपुर टाऊन थाना को फोन कर ड्रग इस्तेमाल करने वाले एवं आपूर्ति स्थल की जानकारी भाकपा माले कार्यकर्ता ने पुलिस को दी थी। एक तो पुलिस देर से पहुंची बाबजूद ड्रग सेवन किये हुए युवाओं को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जाने दिया। पुलिस अगर नशा में धूत युवाओं को पकड़कर पूछताछ करती तो बड़ा रैकेट का भांडा फूट सकता था और ड्रग से लगातार हो रहा मौत रोका जा सकता था लेकिन लेन-देन भी कोई कम काम नहीं बिगाड़ता है।
माले नेता ने पुलिस को स्थानीय लोगों से गुप्त रूप से सहयोग लेकर ड्रग कारोबार का भंडाफोड़ करने का मांग किया है‌। उन्होंने नशामुक्त दवा, सुई, कफ सिरप आदि बिना चिकित्सक के पूर्जा के नहीं बेचने पर रोक लगाने की मांग भी की है। उन्होंने ड्रग का करोबार एवं इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस टास्क फोर्स गठन करने की भी मांग की है।
विदित हो कि ड्रग का शिकार होने से मंगलवार को शहर के बारह पत्थर मुहल्ला में मंगलवार को एक और युवा की मौत हो गया। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना के देसुआ पतैली के राम कुमार गांधी के रूप में हुई है। पहले लावारिश लाश मिलने की सूचना पर पहुची नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम में शव को भेजा। पिता ने की पहचान, बताया दो दिनों से घर नहीं लौटा था युवक,जिस जगह पर डेडबॉडी मिली है वहां पर काफी मात्रा में ड्रग्स इंजेक्शन निडिल फेंका मिला है। मगरदही, बारह पत्थर, काशीपुर समेत शहर में बढ़ता जा रहा है नशे का कारोबार जिसके गिरफ्त में आकर कई युवक मौत के आगोश में समाते जा रहे है, नगर पुलिस बनी है लापरवाह। भाकपा माले ड्रग कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here