वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु ।
शुक्रवार को गोरौल नगर पंचायत के वार्षिक कार्ययोजना की बैठक मे, 2025-2026के लिये वर्दिक बजट 59 करोड़ 42 लाख, 63 हजार 720 रुपये का पास किया गया है। गत 7अप्रैल को बुलायी गयी बैठक वे नतीजा ही स्थगित कर दिया गया था। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद नागेंद्र दास ने की। वार्षिक बजट के लिये बुलायी गयी बैठक मे उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी,कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी,स्वक्षता पढ़ाफिकारी साक्षी के अलावे सभी 14 वार्ड पार्षद बैठक मे उपस्थित थे।जल नल अनुरक्षक दल के एक प्रतिनिधिमंडल,बैठक के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाक़ात कर अपनी समस्यायों को रखा।सभी ने कहा की आप सबो की समस्यायों को स्थायी समिति की बैठक मे रखा जायेगा। बाद मे डी एम से मिलकर भी समस्या के संबंध मे बात करेंगे।
Leave a Reply