मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत दिवस हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। जानकारी के अनुसार, यह नृशंस कृत्य धार्मिक पहचान पूछकर किया गया, जो न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश की अखंडता पर भी सीधा प्रहार है।
इस जघन्य आतंकी हमले के विरोध में आज मोतिहारी के चरखा पार्क से मीना बाजार चौक तक टीम दिव्यांशु भारद्वाज के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा वर्ग एवं समाजसेवी संगठनों ने भाग लिया और एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद की।
मार्च के अंत में पाकिस्तान का झंडा जलाकर प्रदर्शनकारियों ने इस अमानवीय कृत्य के पीछे छिपे पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद के प्रति अपना विरोध जताया।
दिव्यांशु भारद्वाज की ओर से यह स्पष्ट किया कि चंपारण की जनता इस प्रकार की बर्बरता को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी। साथ ही सरकार से मांग किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, घाटी में शांति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कार्यक्रम में सिद्धांत पटेल विवेक सिंह, संजय पांडे, मुकुल कुमार, अखिलेश्वर मिश्रा, हसन जहांगीर, राजन सिंह, प्रदीप कुमार, शिवेंदर कुमार, पार्थ सारथी, आर्यन सिंह, आशुतोष अमन, अग्रहरि जानवी शेखर, गोविंद पांडे, सोमू कुमार, नीपू, नितेश कश्यप, स्नेहल कुमार, अमन कुमार मोलू, अमित कुमार, मानस द्विवेदी, तरुण सागर, हिमांशु कुमार, सत्यम साह, सचिन कुमार, मनीष उपाध्याय, नितेश पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में चंपारणवासी उपस्थित रहे।