Andhra Pradesh Police ने गांजे की खदान में लगाई आग, 200 करोड़ की Smuggling पर State police का Action

अमरावती. आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh police) ने दो लाख किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट कर दिया. बाजार (market) में गांजे की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. राज्य पुलिस (state police) ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में प्रदेश के तटीय जिलों से जितना भी नशीला पदार्थ एकत्रित किया था उसे नष्ट कर दिया गया है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *