Amritpal Singh के Nepal में छिपे होने की आशंका, भारत का नेपाल सरकार से अनुरोध- तीसरे देश न भाग सके भगोड़ा

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल नेपाल में छिपा है।

काठमांडू। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के नेपाल में छिपे होनी की आशंका है। इस आशंका के बीच सोमवार को भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार भगोड़े अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दी जाए।

इसके अलावा भारत सरकार ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि वो भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग कर किसी तीसरे देश में भागने का प्रयास करे तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

भारत सरकार ने नेपाल सरकार को भेजा पत्र

काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल नेपाल में छिपा है।

नेपाल के होटल में भेजी गई अमृतपाल की जानकारी

भारत सरकार की ओर से नेपाल सरकार को दिए गए रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘ सम्मानित मंत्रालय से अनुरोध किया जाता है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करें कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के माध्यम से किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति न दी जाए।

वहीं, यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।’

जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के व्यक्तिगत विवरण को नेपाल के होटल से लेकर एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसियों को भेज दिया गया है। बताया गया है कि अमृतपाल सिंह के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। वह 18 मार्च से ही देश से फरार है।

अमृतपाल सिंह का शार्प शूटर गिरफ्तार

बता दें कि खालीस्थान समर्थक अमृतपाल सिंह के शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान वरिंदर सिंह जोहल के रूप में बताई है। यह गिरफ्तारी अजनाला कांड को लेकर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वरिंदर सिंह के खिलाफ एनएसए लगाकर उसे आसाम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *