भारतीय सोशलिस्ट मंच ने बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की निंदा की
द न्यूज फिफ्टीन
बिजनौर। भारतीय सोशलिस्ट मंच बिजनौर ने गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर पर की अपमान जनक टिप्पणी की घोर निंदा की। मंच के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि देश के सर्वोच्च सदन मेंं जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न, संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर जी का उपहास उड़ाया, उससे करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।
सोमवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ता प्रातः 10:30 बजे नुमाइश ग्राउंड (प्रदर्शनी पार्क) पर एकत्रित हुए और पैदल मार्च करते हुए, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहें के नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचें। वहां उन्होंने राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में बोलते हुए भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अब किसी भी सूरत में बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। मनोज कुमार ने कहा कि गृहमंत्री जी जान लें कि हम और हमारा समाज व देश के करोड़ों लोग इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत सरकार के गृहमंत्री ने देश के सर्वोच्च सदन में बाबा साहब को अपमानित करने वाला जो ब्यान दिया है वह देश की सर्वोच्चतम संवैधानिक संस्था है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान की ताकत है जो देश के भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक, भिन्न-भिन्न भाषाओं, भिन्न-भिन्न धर्मों और भिन्न-भिन्न विश्वासों के लोगो को आपस में जोड़े हुए हैं किसी एक विश्वास को थोपने से देश को कमजोर करना होगा और मजहब की राह पर धकेलना होगा। भारतीय सोशलिस्ट मंच मांग करता है गृहमंत्री अमित शाह ने संवैधानिक मर्यादाओं का घोर उल्लंघन किया है। इसलिये नैतिक रूप से उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, अमित शाह तत्काल अपना गृह मंत्री पद से इस्तीफा दें।
ज्ञापन देने वालों मे मनोज राजपूत प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, मनोज कुमार जिला अध्यक्ष बिजनौर, पवन कुमार मीडिया प्रभारी बिजनौर, इंजीनियर भूपेंद्र सिंह पूर्व प्रत्याशी विधानसभा नजीबाबाद, मुसैब सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष आयरा, महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार जिला सचिव बिजनौर, जीवन सिंह जिला सचिव बिजनौर, राजू पाल मुजफ्फर नगर, डा० योगेंद्र चौधरी आदि रहे।