डॉक्टर की लापरवाही का आरोप,महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया

रानीगंज : रानीगंज के आलूगोड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को एक महिला की मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। घटना के बारे में मृत महिला नुसरत खातून के पति नौशाद खान ने बताया कि आज सुबह 11:30 के आसपास उनकी पत्नी को उल्टी होने एवं छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाने के बाद उसे एक इंजेक्शन दिया गया जिसके बाद उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई इसके बाद यहां पर नर्स ने हीं डॉक्टर को बुलाया उसके बाद उसे एक दवा दी गई जिसके बाद वह बेहोश हो गई और अब उसकी मौत हो गई। नौशाद खान ने बताया कि अगर यहां के डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज संभव नहीं था तो उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया जा सकता था। इस विषय में जब हमने स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तीर्थ गोपाल मंडल ने कहा कि आज नुसरत खातून नामक एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसे उल्टी हो रही थी लेकिन उसकी छाती के दर्द के बारे में बताया नहीं गया था। उसके बारे में बाद में पता चला। उन्होंने कहा कि उल्टी को रोकने के लिए एक इंजेक्शन दिया गया था और बार-बार दस्त हो रही थी उसे रोकने के लिए एक दवा खिलाई गई। उन्होंने कहा कि मरीज भर्ती भी नहीं होना चाहती थी लेकिन उसकी हालत में काफी खराब थी और परिवार के लोग मरीज की बीमारी के इतिहास के बारे में भी कुछ बताना नहीं चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि 12:00 बजे के आसपास मरीज को लाया गया और 12:30 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई इसमें चिकित्सकीय लापरवाही की कोई बात नहीं है। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *