Site icon The News15

महिला सिपाही से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भपात कराने का आरोप

 जमुई। एक महिला सिपाही ने यातायात विभाग के दारोगा धीरज कुमार सुमन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दारोगा पहले उससे फोन पर बातचीत करता था, फिर अचानक उसके किराए के मकान पर आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद शादी का वादा कर लगातार उसका शोषण करता रहा।

शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठे, फिर मारपीट शुरू की:

महिला सिपाही का आरोप है कि दारोगा ने ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर उससे लाखों रुपये खर्च करवाए। जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी।

गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात:

आरोप के अनुसार, जब महिला सिपाही गर्भवती हो गई, तब धीरज कुमार सुमन ने अपनी बहन की शादी का बहाना बनाकर उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

पुलिस महकमे में हड़कंप, केस दर्ज:

महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, धीरज कुमार सुमन को पुलिस विभाग में ‘कृष्ण-कन्हैया’ के नाम से जाना जाता है। उस पर पहले भी दो-तीन महिलाओं को शादी का झांसा देने के आरोप लग चुके हैं।

Exit mobile version