भाकपा-माले ने उठाई कार्रवाई की मांग
पूसा। भाकपा-माले के पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा प्रशासन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज नहीं झुकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
अमित कुमार ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राजकीय शोक के 5वें दिन ध्वज झुकाया गया, जबकि शुरुआती चार दिनों तक ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने फेसबुक लाइव और जीपीएस मैप कैमरे से समय, तारीख और स्थान सहित सबूत प्रस्तुत किए।
विवि प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ध्वज समय पर झुका दिया गया था और आरोप गलत हैं। विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राज्यवर्धन ने मीडियाकर्मियों को झंडे के झुके होने की तस्वीरें भी साझा कीं।
माले सचिव अमित कुमार ने इसे झूठा बयान करार देते हुए कहा कि विवि प्रशासन ने पहले झंडा नहीं झुकाया और आरोपों के बाद फोटो खींचकर स्थिति को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने कुलपति एवं कुलसचिव पर कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों को सबूत के साथ पत्र भेजने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भाकपा-माले इस मामले को संसद में भी उठाने की योजना बना रही है। मामला गंभीर है और इसे लेकर विवि प्रशासन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।