ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई की जिला कमेटी की मीटिंग जिला कार्यालय जैतपुर पर हुई- मीटिंग की अध्यक्षता ब्रह्म सिंह नागर लुक्सर ने की- संचालन महासचिव जगबीर नंबरदार ने किया। मीटिंग में आंदोलन के मुद्दों एवं 29 मई के आंदोलन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में 29 मई को कलेक्ट्रेट पर 10% प्लाट के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर किसानों का आंदोलन है। आंदोलन में किसान सभा के अलावा किसान परिषद और किसान एकता संघ शामिल हैं। आंदोलन किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में होगा। आज की मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि दस प्रतिशत आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करना आबादियों का निस्तारण भूमिहीनों की प्लाटों का आवंटन आंदोलन के मुख्य मुद्दे हैं।
किसानों में प्रशासन द्वारा किसानों को नाजायज दबाने का मकसद से दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर भारी रोष है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि मुद्दों को प्राधिकरण और सरकार हल नहीं करना चाहते जबकि लाखों लोग इससे प्रभावित हैं। मोर्चा मुद्दों को लेकर कटिबद्ध है पीछे हटने वाला नहीं है मुद्दों को हल कर कर ही दम लेंगे। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गवरी मुखिया ने कहा कि आबादियों का निस्तारण सालों से लंबित है आंदोलन के दबाव में आबादियों की सुनवाई हो गई है परंतु निस्तारण शेष है निस्तारण नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश है। किसान सभा के जिला सचिव मुकेश ने कहा कि नए कानून का उल्लंघन किया जा रहा है डीएम द्वारा सर्किल रेट के रिवीजन के संबंध में कमेटी बनाई हुई लगभग 2 साल हो गए हैं परंतु जानबूझकर आज तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं जिस कारण मुआवजा नहीं बढा है और किसान नये कानून से वंचित है। आज की मीटिंग में सभी गांव कमेटी के प्रतिनिधियों ने 29 मई के आंदोलन में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने का वादा किया है।
आज विचार प्रकट करने वालों में शिशांत भाटी निशांत रावल भोजराज रावल नरेश नागर डॉक्टर जगदीश एडवोकेट अजीत जय किशन संत राज बाबा संतराम श्याम सिंह सुरेश यादव सुरेंद्र यादव विजय यादव सुशील यादव हृदय शर्मा देशराज राणा ओम दत्त शर्मा गुरप्रीत एडवोकेट अशोक भाटी रोबिन भाटी संदीप भाटी यतेंद्र मैनेजर धीरज भाटी शर्मा भाटी बाबा संतराम रमेश नागर, सुरेंद्र भाटी पप्पू ठेकेदार एवं अन्य लोग शामिल रहे।